'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट: Chahat Pandey Looks
चाहत की खूबसूरत आउटफिट्स किसी भी पार्टी-फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Chahat Pandey Looks: बिग बॉस 18 की शुरूआत हो चुकी है। इस बार बिग बॉस में कई बड़ी पर्सनेलिटीज ने भाग लिया है, जिसमें से एक टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे भी है। चाहत ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही धूम मचाना स्टार्ट कर दिया है और इन दिनों वह हर जगह ट्रेंड कर रही है। चाहत न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है। चाहत की खूबसूरत आउटफिट्स किसी भी पार्टी-फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए देखते हैं चाहत पांडे के कुछ खूबसूरत लुक्स।
Also read: डांडिया नाइट में पहनें कटरीना कैफ जैसे फैंसी लहंगे
शिमरी ड्रेस
चाहत पांडे ने इस फोटो में गोल्डन शिमरी ड्रेस कैरी की है जो देखने में बेहद प्यारी लग रही हैं। गले में गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट और कानों में ब्रास इयरिंग्स पहना है। कोहल आईज़, टिंटेड चिक्स और न्यूड लिप कलर से मेकअप कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है जो लुक को परफेक्ट बना रहा है।
रेड लहंगा
चाहत ने रेड कलर का एंब्रायडर्ड लहंगा पहना है जिस पर जरी एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। ऐसे फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ उन्होंने मैचिंग लहरिया स्टाइल दुपट्टा और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। गले में जड़ाऊ नेकलेस, माथे पर टीका और हाथों में चूड़ियां बेहद प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने काजल और स्लीक आईलाइनर के साथ मेकअप को सिंपल डेवी लुक दिया है और ग्लॉसी न्यूट्रल लिप शेड के साथ अपना ओवर ऑल मेकअप पूरा किया है।
शिमरी साड़ी
चाहत ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी को नेट फेब्रिक वाले बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। उनके साड़ी के बॉर्डर को गोल्डन लेस से सजाया गया है। स्मोकी आईज़ और चेरी लिप शेड से लुक निखर रहा है। बालों को वेवी लुक देकर उन्होंने ओपन रखा है। मिनिमल जूलरी ब्रेड प्यारी सी स्माइल से लुक कंप्लीट किया है।
रेड गाउन
चाहत ने इस फोटो में रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। ऐसे कपड़ों में वो सुपर हॉट लग रही हैं। उनका यह सिंपल आउटफिट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बालों से पूरा किया है। मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने आंखों में काजल और लाइनर लगाया है। गालों को पिंक ब्लश से हाईलाइट किया है जबकि होंठों के लिए पिंक ग्लॉसी लिप शेड चुना है।
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की साड़ी के साथ चाहत ने मैचिंग ऑफ शोल्डर फ्लावर एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ पहना है। उनके साड़ी के बॉर्डर पर जरी एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने गले में एमराल्ड ग्रीन बीड्स स्टडेड चोकर नेकलेस और हाथों में गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं जो लुक में चार चांद लगा रहा है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक निखर रहा है।
