डांडिया नाइट में पहनें कटरीना कैफ जैसे फैंसी लहंगे 

FASHION

स्वाति कुमारी

एक्ट्रेस ने न्यूड बेस्ड रेड शिमर लहंगा-चोली पेयर किया है। डायमंड नेकपीस और ओपन हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

अभिनेत्री ने इस पिंक फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को मैचिंग स्ट्रैपी चोली, स्लीक स्ट्रेट हेयर और खूबसूरत चांदबाली के साथ स्टाइल किया है।

चिकनकारी वर्क वाले व्हाइट लहंगे-चोली में कटरीना खूबसूरत लग रही हैं। कोहल आईज़ और जड़ाऊ नेकलेस से लुक को बोल्ड बनाया है।

कटरीना ने ब्लू फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ पेयर किया है। स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक को निखार रही हैं।

कटरीना ने येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगे को रेड फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया। मिनिमल मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया है।

गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ कटरीना ने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज़ पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज और ग्लॉसी मेकअप से लुक बोल्ड लग रहा है।

कटरीना कैफ ने बेज मोनोटोन फुल-स्लीव ब्लाउज़ के साथ सीक्विन्ड लहंगा और जरी बॉर्डर वाला नेट दुपट्टा पहना है।

गोटा पट्टी वर्क वाले रेड लहंगे को एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पहना है। बिंदी और ग्लोइंग मेकअप उन पर जच रहा है।

नवरात्रि में अभिनेत्रियों के इन प्लेन साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी