निक्की कुमारी

Lifestyle

Karva Chauth के लिए परफेक्ट हैं पूजा हेगड़े के ये देसी आउटफिट्स: Pooja Hegde Outfits

 पूजा हेगड़ के ट्रेडिशनल आउटफिट्स बहुत ही इंस्पायरिंग होते हैं। अगर आप उनके लुक्स को रिक्रिएट करेंगी, तो इस करवाचौथ आपके जैसा खूबसूरत पूरे मोहल्ले में कोई नहीं लगेगा। आइए देखें पूजा हेगड़े के लेटेस्ट आउटफिट्स...

अगर आप इस करवाचौथ पर कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको पूजा हेगड़े के इस आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। ये आपको काफी अलग लुक देगा। पूजा के इस लहंगे पर फ्लोरल इंब्रायड्री की हुई है। 

लाइमग्रीन फ्लोरल लहंगा

अगर आपकी नई शादी हुई है और आप इस पूरे फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको पूजा की इस साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल अप्सरा जैसी लगेंगी। 

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी

अगर आप इस करवाचौथ लाल-पीली साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको इस लाइट ब्लू साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। ट्रेडिशनल और सिंपल लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।

लाइट ब्लू फ्लोरल बनारसी साड़ी

मरून कलर करवाचौथ जैसे फेस्टिवल में अलग ही वाइब्स एड कर देता है। अगर आप पहली बार इस साल करवाचौथ मनाने जा रही हैं, तो आपको पूजा के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। 

मरून स्टोनवर्क सूट

पीले रंग की इंब्रायड्री ऑरगेंजा साड़ी में आप बहुत ही प्यारी दिखने वाली हैं। करवाचौथ के लिए ये कलर परफेक्ट है। इसमें आप बहुत ही क्लासी लगेंगी। इसके साथ लाल चुनरी और हैवी गोल्ड जूलरी पहनकर तो आप किसी रानी जैसी दिख सकती हैं।

येलो इंब्रायड्री ऑरगेंजा साड़ी

अगर इस करवाचौथ पर कुछ हैवी स्टाइल करना है, तो आपको इस तरह की हैवी इंब्रायड्री वाली लाल जरी वर्क साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आप बहुत ही क्लासी और रॉयल लगेंगी।

लाल इंब्रायड्री साड़ी विद जरी वर्क

निक्की कुमारी

Urvashi Rautela के ये हॉट गाउन पहनकर दिखेंगी अप्सरा: Urvashi Rautela Gown Looks