Ratan Tata Death: दिग्गज उद्योगपति और टाटा के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टाटा के निधन से भारत में एक गहरा शोक पैदा हो गया है, बॉलीवुड सहित हर तरफ से शोक की लहर है। कई मशहूर हस्तियों ने रत्न टाटा के नेतृत्व, मूल्यों और योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
अनुष्का ने लिखा भावुक नोट

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा: “श्री रतन टाटाजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपने हर काम में ईमानदारी, शालीनता और गरिमा के मूल्यों को बनाए रखा और वे वास्तव में भारत के प्रतीक और ताज थे। RIP सर, आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है।”
अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने रत्न टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उसके बाहर उनके योगदान अतुलनीय हैं। हम उनके बहुत आभारी हैं। RIP, सर।”
प्रियंका चोपड़ा ने दी विदाई
Through your kindness, you touched the lives of millions.
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024
Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations.
Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG
प्रियंका चोपड़ा जोनास ने लिखा, “आपने अपनी दयालुता के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को छुआ है। नेतृत्व और उदारता की आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और आपको बहुत याद किया जाएगा, सर।”
इन सेलिब्रिटीज ने भी जताया शोक
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
सलमान खान ने लिखा, “श्री रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ।” अभिनेता संजय दत्त ने लिखा, “भारत ने आज एक सच्चे दूरदर्शी को खो दिया है। वह ईमानदारी और करुणा की एक मिसाल थे, जिनका योगदान व्यवसाय से परे था, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रतन टाटा की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “RIP सर रतन टाटा।” अभिनेता रणदीप हुड्डा ने रतन टाटा को भारत का सबसे मूल्यवान व्यक्ति, उनकी विशाल संपत्ति के लिए, बल्कि उनके मूल्यों के लिए बताया, उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी और विनम्रता ने उन्हें कई लोगों के लिए प्रेरणा बनाया। हुड्डा ने लिखा, “कभी दिखावा नहीं, लेकिन हमेशा स्टार रहे। आप अमर रहे रतन टाटा जी।
