BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का जमकर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा, तकरार, प्यार, मोहब्बत दोस्ती सब कुछ जारी है। शो दर्शकों का एंटरटेनमेंट तो कर रहा है लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें अगर नहीं सुधारा गया तो शो की टीआरपी कम हो सकती है। चलिए आज हम आपको ऐसी 6 चीजों के बारे में बताते हैं जिनमें सुधार की काफी जरूरत है।
Also read: अभिषेक को हुआ खानजादी से प्यार, नॉमिनेशन में भिड़े विक्की, ऐश्वर्या और नील: Bigg Boss 17 Nomination
1)दिखावटी बातें
शो शुरू होने से पहले इसे लेकर काफी अच्छा बस क्रिएट किया जा रहा था ताकि दर्शक इसे देखने के लिए अट्रैक्ट हो सकें। लेकिन जब शो शुरू हुआ तो यह बात किसी ऊंची दुकान, फीके पकवान की तरह निकल गई क्योंकि प्रोमो में जो बताया जा रहा था वह अंदर देखने को ही नहीं मिला।
2)बोरिंग कंटेस्टेंट
बिग बॉस इस बार घर में अलग-अलग तरह के चेहरे लेकर आए हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जो दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है और कुछ को तो लोग जानते भी नहीं है। हालांकि भले ही कुछ चेहरों को लोग ना जानते हो लेकिन वह यहां कर अपनी पहचान बना सकते थे। लेकिन यह लगातार बोरिंग बने हुए हैं। जिनमें अरुण, सना, नावेद, जिगना और नील जैसे लोग शामिल है। यह लगातार शो को बोरिंग बनाने का काम कर रहे हैं।
3)कपल का झगड़ा
शो में इन दोनों सबसे ज्यादा पति-पत्नी के झगड़े दिखाई दे रहे हैं। कभी नील और ऐश्वर्या आपस में लड़ाई कर लेते हैं तो कभी अंकिता और विक्की जैन को लड़ते हुए देखा जाता है। अंकिता और विक्की की लड़ाई तो चरम सीमा पर पहुंच गई है और दोनों एक दूसरे को बहुत कुछ कहते दिखाई देते हैं। उनकी लड़ाई को देखकर यह शो रियलिटी शो कम और कोई फैमिली ड्रामा ज्यादा लग रहा है।
4)घर का बटवारा
इस बार बिग बॉस के घर को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है दिल, दिमाग और दम। यही कारण है कि फैंस को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि इससे कंटेस्टेंट हमेशा बंटे हुए रहते हैं और वह एक दूसरे से ज्यादा इंटरेक्शन नहीं कर पाते।
5)गेम के खुलासे
इस शो में यह भी देखने को मिला है कि सलमान खान आजकल हर बात का पहले से ही खुलासा कर देते हैं। वह बता देते हैं कि गेम में क्या होने वाला है जिस वजह से फंस पहले ही सब कुछ समझ जाते हैं और उनके लिए आगे का शो देखना बोरिंग हो जाता है।
6)वीकली टास्क
अब तक के जितने भी बिग बॉस सीजन हमने देखे हैं सब में घर वालों को सरवाइव करने के लिए कोई ना कोई टास्क करना पड़ता था। लेकिन इस बार कोई वीकली टास्क देखने को नहीं मिल रहा है जिस वजह से यह शो दर्शकों के लिए बोरिंग हो रहा है।