Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। गुरुवार के एपिसोड में अर्चना गौतम घर वालों का कर देंगी बुरा हाल। बिग बॉस 16 के ग्रांड फिनाले में अब बहुत ही कम समय रह गया है, घर में सिर्फ सात लोग ही रह गए है। ऐसे में अब बिग बॉस के घर मे हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा। बिग बॉस ने घर वालों को प्राइस मनी को वापस पाने का एक मौका दिया है। जिसके लिए टास्क रखा गया है। गुरुवार को इस टास्क में घर वालों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।मंडली टीम पर अर्चना गौतम अपना कहर बरसाएंगी। मंडली टीम में निमृत कौर,शिव ठाकरे,एमसी स्टैन और सुम्बुल तौकीर ही रह गए हैं। ऐसे में अर्चना गौतम टास्क के बहाने मंडली टीम पर अपना गुस्सा निकलेंगी। जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है। अर्चना ने किचन से कुछ समान चोरी कर अपने कपड़ों में छुपाया ,और फिर उसे ले जारक कमरे में रख दिया है। इससे वो टास्क में मदद लेंगी और मंडली टीम को चुनौती देंगी। टास्क इतना सीरियस मोड पर चला जायेगा की निमृत की हिम्मत टूटेगी और वो काफी इमोशनल होती दिखेंगी।
टास्क में अर्चना निमृत की आंखों में फेंकेंगी हल्दी
बिग बॉस के घर में अक्सर नॉमिनेशन टास्क में घर वालों के बीच लड़ाई होती है। कभी कभी ये लड़ाई हाई वॉलेंस में बदल जाता है। घर में जब कभी भी किसी ने अर्चना से पंगे लिए है तो वो सब पर भारी पड़ता है। गुरूवार के एपिसोड में अर्चना गौतम का ऐसा ही भारी रूप देखने को मिलेगा जब मनी टास्क के दौरान वो निमृत की आंखों में हल्दी पाउडर फेंकेंगी। असल में टास्क के दौरान दोनों टीम को बजर पकड़ कर एक घंटे तक खड़े रहने का आदेश दिया जाएगा। दूसरी टीम के सदस्यों को बजर पकड़े खड़े सदस्यों को किसी भी तरह से उस जगह से हटाना होगा। ये टास्क बुधवार की रात को भी किया गया था। तब शालीन,अर्चना और प्रियंका बजर पकड़ कर खड़े थे,मंडली टीम ने ठंडे पानी,शैम्पू इत्यादि से टीम को अपने फोकस से हटाने की कोशिश की थी। इस बात का बदला आज अर्चना गौतम मंडली टीम से लेंगी। इस टास्क में अर्चना निमृत और उनकी टीम पर हल्दी ,मसाले फेंकेंगी। निमृत के बार बार रोकने पर भी अर्चना गौतम पीछे नहीं हटेंगी। वो टास्क जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। टास्क की आड़ में अर्चना मंडली टीम को काफी रुलाने की कोशिश करेंगी। जिसमें वो बाद में सफल भी होंगी। क्योंकि निमृत पूरे टास्क में भावुक हो जाएंगी,पानी,मसाले के वार से निमृत की आंखों में जलन होगी जिससे वो अपने आंसू नहीं रोक पाएंगी। टास्क में निमृत फूट फूट कर रोती दिखेंगी।
मनी टास्क प्रियंका की टीम जीत कर फिनाले राउंड में पहुंचेगी
बिग बॉस 16 अपने आखिरी चरम पर है। ऐसे में बिग बॉस द्वारा दिये गए टास्क में हर कोई बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश में है। बिग बॉस ने घर वालों को प्राइस मनी के 50 लाख वापस लाने का एक मौका दिया है। जिसके लिए घर के सदस्यों को एक लड़ाई लड़नी है। एक घंटे तक टास्क में बने रहने वाले टीम की एंट्री फाइनलिस्ट के तौर पर होगी। इसमें निमृत कौर पहले से ही टिकट टू फिनाले जीत कर फाइनलिस्ट में अपनी जहग बना चुकी हैं। अब इस होड़ में प्रियंका और उनकी टीम अर्चना और शालीन भी शामिल हो जाएंगे। क्योंकि इनकी टीम टास्क जीत जाएगी। मंडली टीम यानी कि शिव, स्टैन और सुम्बुल नॉमिनेटेड होंगे, जिनमें से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन इस वीकेंड के वार पर होगा। सुम्बुल और स्टैन में से कोई एक इस बार वीकेंड के वार में घर से बेघर हो जाएगा। बीते वीकेंड के वार को सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट किया था। इस बार भी बिग बॉस के वीकेंड का वार को सलमान की जगह फराह खान होस्ट कर सकती हैं।