Victoria Railway Track: ब्रिटेन में भीष्ण गर्मी के कारण लंदन में ट्रेन की पटरियों पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, तापमान के बढ़ने के चलते एक पुल पर ट्रेन की पटरियों में अचानक आग लग गई। तापमान में लगातार हुए इजाफे के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे लगी हुई लकड़ी में आग लगी, जो धीरे-धीरे पटरी तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी ट्रेनों के रूट्स को डाईवर्ट कर दिया गया। ये घटना वैंड्सवर्थ रोड और लंदन विक्टोरिया के बीच ट्रैक पर हुई। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद मौसम विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों को तापमान बढ़ने के कारण संभावित स्वास्थ्य और परिवहन संबंधी समस्याओं बचने के लिए आगाह किया है। वहीं लेवल थ्री हीट हेल्थ अलर्ट कथित तौर पर पूरे दक्षिण, मिडलैंड्स और इंग्लैंड के पूर्वी हिस्से में हैं। इसके अलावा ऐसे मौसम से निपटने के लिए लोगों को खूब पानी पीने की सलाह भी दी गई है।
Victoria Railway Track: बढ़ रहे तापमान के कारण लंदन के विक्टोरिया रेलवे ट्रैक पर लगी आग
