Peppa Pig Theme Park: दुनिया के 180 देशों के बच्चे 40 अलग-अलग भाषाओं में जिस पसंदीदा पेप्पा पिग कार्टून को देखते हैं। उसी पेप्पा पिग का थीम पार्क 24 फरवरी, 2022 से अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खुल चुका है। यह दुनिया का पहला स्टैंड अलोन पेप्पा पिग थीम पार्क हैं। यहां पर विजिटर्स 6 थीम प्ले एरिया का लुत्फ ले सकते हैं। इसमें रोलर कोस्टर, बलून राइड जैसे फन शामिल है। इस पार्क में कमज़ोर बच्चों के लिए खास सेंसरी गाइडेंस मुहैया कराया गया है। पार्क में एक दिन के विजिट के लिए टिकट का दाम लगभग 2600 रूपये प्रति व्यक्ति है। जब कि वाटर पार्क के साथ दो दिन का टिकट लगभग 10,000 रूपये प्रति व्यक्ति का है।
पूरे पार्क में हर वक्त संगीत बजता है और हर ओर पक्षियों की आवाज सुनाई देती हैं। इस पेप्पा पिग थीम पार्क का केंद्रबिंदु डैडी पिग का रोलर कोस्टर है। प्रवेश द्वार के पास पेप्पा का एक स्टेच्यू है। वहीं बहुत सारी हरी घास, उंची नीची पहाड़ियां और तालाब मौजूद है। इसके अलावा दो पैदल चलने वाले कार्यक्रम के पात्र भी है, जो चलते फिरते बच्चों और बाकी लोगों से बातचीत करते हैं।