World’s largest spider web found inside a mysterious cave where over 1.11 lakh spiders live together.

Summary: रहस्यमयी गुफा में मिला दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी जाल, दो प्रजातियां रहती हैं साथ

वैज्ञानिकों ने एक रहस्यमयी गुफा में दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी जाल खोजा है, जहां 1.11 लाख से ज्यादा मकड़ियां साथ रहती हैं।

World Largest Spider Web: क्या आपने कभी सोचा है कि हजारों मकड़ियां एक ही जगह मिलकर रह सकती हैं? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसी खोज की है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल एक गुफा में दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी जाल पाया गया है। यह जगह इतनी रहस्यमय है कि वहां न धूप पहुंचती है, न सांस लेने लायक हवा फिर भी हजारों मकड़ियां ज़िंदा हैं। तो चलिए जानते हैं आखिरकार दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी का जाल किस जगह पर मिला है।


साइंटिस्ट्स ने अल्बानिया और ग्रीस की सीमा पर स्थित एक गहरी गुफा में दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी जाल खोजा है, जो करीब 1,140 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इस जाल में लगभग 69,000 घरेलू मकड़ियां और 42,000 ड्वार्फ वीवर स्पाइडर्स एक साथ रहती हैं। शोध में पाया गया कि ये मकड़ियां midges नाम की छोटे कीड़ों को खाती हैं, जो सल्फर खाने वाले सूक्ष्म जीवों पर निर्भर रहते हैं। यानी गुफा के अंदर का पूरा खाद्य चक्र सल्फर पर आधारित है। दिलचस्प बात यह है कि इन मकड़ियों के शरीर में पाए जाने वाले माइक्रोबायोम की क्वॉलिटी सामान्य मकड़ियों की तुलना में काफी कम पाई गई।

A rare discovery of two rival spider species weaving one massive web in complete darkness amazed scientists.
Spider web

आप सोच रहे होंगे कि इस विशाल मकड़ी जाल के बारे में वैज्ञानिकों को कब पता चला। दरअसल, इसकी पहली झलक साल 2022 में मिली थी, जब Czech Speleological Society के गुफा विशेषज्ञों ने इसे देखा था। इसके बाद 2024 में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम वहां पहुंची और उन्होंने गुफा से नमूने इकट्ठे किए। अब इस खोज की वैज्ञानिक रूप से पुष्टि हो चुकी है, और इसे अब तक की सबसे बड़ी और रहस्यमय मकड़ी कॉलोनियों में से एक माना जा रहा है।

वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि यह बड़ा जाल Barn Funnel Weaver नाम की मकड़ियों ने बनाया है। इन मकड़ियों ने सबसे पहले जाल की बुनियाद तैयार की, और बाद में Sheetweb Spider नाम की दूसरी मकड़ियां वहां आकर रहने लगीं। यह पूरा जाल हजारों छोटे-छोटे कीप जैसे जालों से मिलकर बना है, जो आपस में जुड़कर एक बहुत बड़ा जाल बनाते हैं।

यह मकड़ी कॉलोनी सल्फर केव नाम की एक गुफा में मिली है। इस गुफा में न धूप आती है और न ताज़ी हवा। यहां की हवा में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस बहुत ज्यादा होती है, जो ज़्यादातर जीवों के लिए जहरीली और जानलेवा मानी जाती है। फिर भी, हजारों मकड़ियां इस खतरनाक माहौल में जिंदा रह रही हैं, जो वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य है। यह जाल गुफा के उस हिस्से में फैला है जो हमेशा अंधेरे में रहता है, और यह हिस्सा एंट्रेस से करीब 50 मीटर अंदर है।

Deep inside the Sulfur Cave, more than 110,000 spiders have built the biggest communal web ever recorded.
World Largest Spider web

यह शोध Subterranean Biology नाम के जर्नल में छपा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहली बार है जब दो अलग-अलग तरह की मकड़ियों को एक साथ जाल बुनते और कॉलोनी बनाते देखा गया है। वहीं मॉलिक्यूलर टेस्ट से पता चला कि गुफा में रहने वाली मकड़ियां, बाहर रहने वाली उसी प्रजाति की मकड़ियों से जेनेटिक रूप से अलग हो चुकी हैं।इसका मतलब है कि उन्होंने इस विषैले और अंधेरे माहौल में खुद को ढाल लिया है और धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बना ली है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...