12 लाख में नोएडा से कनाडा पहुंचा कुत्ता, जानिए पूरी खबर: Noida Dog News
Noida Dog News

12 लाख में नोएडा से कनाडा पहुंचा कुत्ता, जानिए पूरी खबर

Adopted stray dog Wied Story : क्या कभी किसी कुत्ते के लिए आप 12 लाख रुपये खर्च करेंगे? शायद कई लोग न का जबाव दें, लेकिन ऐसी एक घटना हुई है, जो काफी हैरान करने वाली है। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में-

Noida Dog News: 12 लाख रुपये में एक आवारा कुत्ते को कनाडा पहुंचाया गया। इस खबर को पढ़कर आप में से कई लोग चौंक गए होंगे, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। यह घटना नोएडा के एक आवारा कुत्ते की है, जिसकी अचानक से किस्मत बदल गई। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से-

Also read: घर पर बनाएं काबुली चना पुलाव, डिनर का बढ़ेगा स्वाद

Noida Dog News
12 Lakh Dog

नोएडा से कनाडा तक एक कुत्ते को पहुंचाने की कहानी हाल ही में चर्चा का विषय बन गई। जयपुर की सड़कों पर आवारा जीवन जीने वाला एक कुत्ता, जिसे “स्नो” नाम दिया गया, अब कनाडा में रह रहा है। यह बदलाव उस समय हुआ जब कनाडा में रहने वाले एक व्यक्ति, रे रॉकेट, ने स्नो को गोद लेने का फैसला किया।

रे ने कुत्ते को एक बेहतर जीवन देने के लिए 12 लाख रुपये खर्च किए। इसमें डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल प्रक्रियाएं, और फ्लाइट के खर्च शामिल थे। यह पूरी प्रक्रिया लगभग 6 महीने में पूरी हुई। कुत्ते को विशेष हवाई यात्रा के माध्यम से कनाडा ले जाया गया, जहां अब वह एक आरामदायक और प्यार भरे माहौल में रह रहा है​।

Noida Dog News
Noida Dog News

इस कहानी की शुरुआत जयपुर से हुई, जहां एक अमेरिकी पर्यटक ने सड़क पर घायल अवस्था में एक कुत्ता (स्नो) को देखा। इसके बाद अमेरिकी पर्यटक ने ग्रेटर नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम कर रहे एचआर से मदद मांगी, जो पशु कल्याण के लिए काम करती हैं। इनका नाम रुप्सा मुखर्जी है। वे कुत्ते को नोएडा ले आईं और उसका इलाज कराया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुत्ते की मदद के लिए कंपेन चलाया, तो कनाडा के एक शख्स रे रैकेट को इसका पता चला। इसके बाद उसने स्नो को गोद लेकर कनाडा लाने की इच्छा जताई। फिर सारी कार्यवाही हुई और यह कुत्ता कनाडा में ऐश की जिंदगी जी रहा है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...