Cliff Retreat: पहाड़ पर घर बनाना एक आम बात है। मगर एक ऐसा पहाड़ जिसकी ऊंचाई को देखकर भी डर लगता है और उसके आखिरी छोर पर घर बनाना और फिर उसमें रहना किसी रोमांच से कम नहीं हैं। आर्किटेक्चर्स के तैयार डिजाइंस पर बने इन घरों को एक किताब में संकलित किया गया है। अगाता तोरोमेनॉफ नाम की लेखिका ने ऐसे 40 हैरान करने वाली आर्किटेक्चर तस्वीरों को एकत्रित करके प्रकाशित किया है। ये तस्वीर आइसलैंड की एक प्रॉप्रटी की है, जिसे क्लिफ रिट्रीट नाम दिया गया है।
इधर पहाड़-उधर खाई की मिसाल बना ये दुर्गम आशियाना: Cliff Retreat
