एक थाई मंदिर में बनने वाली बुद्धा की 69 मीटर उंची प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस प्रतिमा की खासियत ये है कि इसे बेंकाक के हर कोने से देखा जा सकता है। हांलाकि मंदिर प्रशासन ने कहा है कि कोविड के चलते काम पूरा होने के बाद भी इसका उद्घाटन 2022 तक टल सकता है। बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में 1610 में बने रायल वाट पकनाम फासी चोराएन मंदिर में स्थित यह प्रतिमा 20 मंज़िला इमारत जितनी उंची है और इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था। यह तांबे और पेंटेड सोने से बनाई गई है। हांलाकि थाइलैंड में सबसे उंची प्रतिमा आंग थोंग प्रांत में हैं, जो 92 मीटर उंची है।