Posted inजरा हट के

बैंकाॅक में कहीं से भी दिखने वाली बुद्ध प्रतिमा का काम हुआ पूरा

इस प्रतिमा की खासियत ये है कि इसे बेंकाक के हर कोने से देखा जा सकता है। हांलाकि मंदिर प्रशासन ने कहा है कि कोविड के चलते काम पूरा होने के बाद भी इसका उद्घाटन 2022 तक टल सकता है। बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में 1610 में बने रायल वाट पकनाम फासी चोराएन मंदिर में स्थित यह प्रतिमा 20 मंज़िला इमारत जितनी उंची है और इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था।

Gift this article