स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भूमिगत बने मेट्रो स्टेशन किसी कैनवास की तरह लगते हैं। शहर में 110 किलोमीटर में फैली मेट्रो के लिए बनाए 100 स्टेशन में से 90 इसी तरह से रंगे हुए हैं। यहां 1950 में मेट्रो आरंभ हुई थी और 1957 में पहली बार कला से कायाकल्प शुरू हुआ था। कलाकार वीरा निल्सन और सिरि डेरकर्ट ने इस अभियान की शुरूआत की। तब से लेकर अब तक 150 कलाकार प्रोजेक्ट से जुड़ चुके हैं। 90 स्टेशंस को चित्रकारी, मूर्तिकला और मोजे़क आदि से सजाया जा चुका है। ये दुनिया की सबसे लंबी आर्ट  गैलरी भी मानी जाती है। हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं।