Arjun Rampal Proud Moment: फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से हर साल की तरह इस साल भी इंडियन कोट्यूर वीक आयोजित किया जा रहा है। इसमें बड़े- बड़े फैशन डिजाइनर्स अपना कलेक्शन पेश कर रहे हैं। वहीं सेलिब्रिटीज भी शो स्टॉपर बनकर उनके काम और शो में चार-चांद लगा रहे हैं। फैशन के नजरिए यह एक मेगा इवेंट है जो कि आने वाले समय के ट्रेंड को भी बताता है। वहीं शो में फैशन ट्रेंड के साथ इस बार इमोशन का भी ताना-बाना नजर आया। अुर्जन रामपाल की बेटी ने भी इस शो में रैंप पर वॉक की। 18 साल की मायरा ने रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया था। मायरा फैशन में अपने आप को स्थापित करने की तैयारी में हैं। इस शो में उन्होंने दो आउटफिट के साथ वॉक किया था। एक वाइट प्रिंटेड कॉटन लहंगा सेट था तो दूसरा ब्लू मखमली का कुर्ता था।
क्या लिखा पोस्ट में
आपको बता दें कि मायरा अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की छोटी बेटी हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अपनी छोटी सी मायरा को रनवे पर देखकर मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है। आपने रनवे पर कमाल कर दिया। अजुर्न की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने मायरा के इस एफर्ट को एप्रिशिएट किया और अर्जुन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ताली बजाने वाली इमोजी शेयर की। इस पोस्ट में सभी लोग मायरा की खूबसूरती की तारीफ का रहे हैं। किसी ने लिखा है कि वो बहुत सुंदर है बिल्कुल अपनी मां की तरह।
मॉडलिंग डीएनए में है
रैंप पर मायरा ने बहुत खूबसूरती से खुद को प्रजेंट किया। वो ऐसा शायद इसलिए कर पाईं क्योंकि फैशन और स्टाइल से रहना उनके डीएनए में शामिल है। उनके माता-पिता दोनों ही मॉडलिंग की दुनिया में एक स्थापित नाम हैं। और अब वो अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर हैं। हालांकि अब अर्जुन और मेहर तलाक ले चुके हैं। मेहर से उनकी दो बेटियां हैं। फिलहाल वो गैब्रिएला के साथ रहते हैं जिनसे उनके दो बेटे हैं। पिछले हफ्ते ही उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ है।
यह भी देखे-‘घूमर’ फिल्म के टीजर में अभिषेक बच्चन दिखे नए अवतार में: Ghoomer Teaser