Anusha Dandekar and Karan Kundra
Anusha Dandekar and Karan Kundra

Summary: अनुषा ने शेयर किया अपने रिश्ते का सच

एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपने पुराने सार्वजनिक रिश्तों और ब्रेकअप के अनुभवों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मीडिया और फैंस के सामने रिश्ते को पब्लिक करना उनके और उनके पार्टनर दोनों की जिम्मेदारी थी।

Anusha Dandekar and Karan Kundrra: एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर ने हाल ही में सार्वजनिक रिश्तों की चुनौतियों और उनके भावनात्मक प्रभावों के बारे में खुलकर बातचीत की। अपने एक पुराने ब्रेकअप को लेकर उन्होंने शेयर किया कि कैसे उन्होंने इसे संभाला और पब्लिक स्पेस में अपनी भावनाओं को जाहिर किया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका यह रिश्ता बहुत पब्लिक था।

अनुषा ने Humans of Bombay से बातचीत में कहा, “जब आप राहत महसूस करते हैं, तब यह काफी आसान हो जाता है। जब आप इसे नहीं चाहते और खुद को बचा लेते हैं, तब यह आसान है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया को पूरी तरह दोष देना सही नहीं है। उनका मानना है कि “हम भी जिम्मेदार हैं; हमने इसे पब्लिक बनाया। जब आप इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते दिखाते हैं और इसे पब्लिक करते हैं, तो आपको इसके नतीजों को भी सहना पड़ता है।”

अनुषा ने बताया कि उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में अपने फैंस को इसलिए बताया क्योंकि अगर उन्होंने उनके साथ रिश्ते के बारे में शेयर किया था तो उन्हें सच भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा, “आप अचानक यह नहीं कह सकते कि वे मेरे बिजनेस में क्यों हैं? हमने उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल किया था।”

अनुषा और करण कुंद्रा तीन साल तक रिलेशनशिप में थे। 2020 में उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में सबको बताया। दोनों ने MTV Love School जैसे रियलिटी शो में भी साथ काम किया था। सितंबर 2021 में अनुषा ने इंस्टाग्राम पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हम ज्यादा ईमानदारी, प्यार और खुशी के हकदार हैं और यह सेल्फ लव से शुरू होता है। इसलिए मैंने अपने लिए चुना। बस इतना ही।”

अनुषा ने आगे बताया, “अगर मैं कोई शो होस्ट कर रही हूं और प्यार के बारे में बात कर रही हूं, तो मुझे यह भी बताना होगा कि मेरे लिए भी चीजें हमेशा सही नहीं होतीं। मैं एक इंसान हूं और पूर्ण नहीं हूं। मैं अपने फैंस के साथ सच्चाई शेयर करना चाहती हूं। जब मैं पूरी ईमानदारी से अपने अनुभव शेयर करती हूं, तब मुझे बहुत सपोर्ट भी मिलता है, लेकिन इसके साथ ही काफी नफरत भी देखने को मिलती है। यह अजीब लगता है जब यह नफरत महिलाओं की तरफ से आती है। मुझे समझ नहीं आता क्यों ऐसा होता है। लेकिन यह होता है, और यह सच में हैरान करने वाला है।”

करण कुंद्रा ने भी अपनी बात को शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने रिश्ते के सम्मान के लिए चुप्पी रखी और इसे ऐसे ही रखना चाहता हूं। इस समय मैं दो परिवारों के बारे में सोच रहा हूं। मैं भी बहुत कुछ कह सकता था, लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। जो अनुषा ने शेयर किया वह उनकी अपनी सोच है।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...