Summary: अंकिता लोखंडे ने हाउसहेल्प की लापता बेटी के लिए सोशल मीडिया पर मांगी मदद
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने घर की मददगार की बेटी और उसकी सहेली के लापता होने पर इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी।
Ankita Lokhande House Help: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए फ़ेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनका इंसानियत से भरा कदम है। अंकिता ने हाल ही में अपने घर में काम करने वाली कांताबाई की बेटी और उसकी सहेली के गुम हो जाने के बाद न केवल पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से मदद की अपील की है।
अंकिता ने सोशल मीडिया पर डाली मदद की गुहार
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा, “जरूरी: मिसिंग अलर्ट! हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार मुंबई के वाकोला इलाके में देखा गया था। इस मामले में मलवनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।”
उन्होंने इस पोस्ट के साथ दोनों बच्चियों की फ़ोटोज़ भी शेयर कीं ताकि लोग उनकी पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचना दे सकें। अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने यह पोस्ट मिलकर शेयर किया और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को टैग कर तुरंत मदद की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि बच्चियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने इस मामले को अपहरण के तौर पर दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस टीम वाकोला और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लगातार जांच में जुटी हुई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। अंकिता की यह सक्रियता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उन दोनों बच्चियों के परिजनों के लिए भी उम्मीद की किरण बनी हुई है।
अंकिता का कदम समाज के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण
सेलिब्रिटी अक्सर अपने ग्लैमरस जीवन के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन अंकिता का यह कदम इस बात का प्रमाण है कि जब बात इंसानियत की हो, तो पहचान और प्रोफेशन मायने नहीं रखते। उन्होंने यह साबित किया कि मुश्किल समय में संवेदनशीलता और मदद का भाव ही असली स्टारडम है। अंकिता ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, “आपकी दुआएं और सहयोग इस समय हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं।” उनकी इस अपील पर हजारों लोगों ने कमेंट कर बच्चियों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की और मुंबई पुलिस को जांच में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया।
अंकिता का करियर
अंकिता लोखंडे हाल ही में कलर्स टीवी के शो “लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट” में नजर आई थीं। इस शो को भारती सिंह ने होस्ट और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने जज किया था। यह शो जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध है और दर्शकों ने इसमें अंकिता के ह्यूमर और पॉजिटिव एनर्जी को काफी पसंद किया है। लेकिन फिलहाल अंकिता का पूरा ध्यान इन बच्चियों को खोजने और उनके परिवार को न्याय दिलाने पर है।
