Ankita Lokhande and Rubina Dilaik together in one frame.
ankta and rubina

Summary: अंकिता-रुबिना के रिश्ते पर खुलासा: अब नहीं रही कोई दूरियां

अंकिता लोखंडे ने साफ किया कि उनके और रुबिना दिलैक के बीच कोई झगड़ा नहीं था, बस दोनों के स्वभाव अलग हैं इसलिए शुरुआत में खास बॉन्ड नहीं बन पाया।

Ankita and Rubina Cold War: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ 27 जुलाई को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया। इस मजेदार शो की विनर जोड़ी रही एल्विश यादव और करण कुंद्रा, जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और कुकिंग स्किल्स से सबका दिल जीत लिया। शो में कई बड़े टीवी सितारे नजर आए और दर्शकों ने इनके बीच की मस्ती और नोकझोंक को खूब पसंद किया। साथ ही, इसी दौरान टीवी की दो चर्चित अभिनेत्रियों, अंकिता लोखंडे और रुबिना दिलैक के बीच मनमुटाव की अफवाहें भी तेज़ी से वायरल होने लगीं। कहा जाने लगा कि दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करतीं और सेट पर टेंशन का माहौल रहता था।

इन तमाम खबरों के बीच अब अंकिता लोखंडे ने खुद सामने आकर एक इंटरव्यू में सारी सच्चाई साफ की। उन्होंने कहा, “हमारे बीच कोई झगड़ा या नकारात्मकता थी ही नहीं। सच कहूं तो जब कोई कारण ही नहीं है, तो मनमुटाव कैसे होगा? बस इतना है कि हमारे बीच कभी कोई खास बॉन्ड बना ही नहीं।”

अंकिता का कहना है कि रुबिना थोड़ा समय लेती हैं लोगों से घुलने-मिलने में, जबकि वह खुद जल्दी लोगों से बातचीत करने लगती हैं। दोनों के स्वभाव अलग हैं और शायद इसी वजह से शुरू में कोई गहरी दोस्ती नहीं हो पाई।

अंकिता ने आगे कहा कि शो के दौरान अब उन्हें रुबिना के साथ एक अच्छा रिश्ता महसूस होने लगा है। उन्होंने बताया, “शो के दौरान हमने एक-दूसरे को बेहतर समझा और अब हमारे बीच एक सम्मानजनक रिश्ता बन गया है। मैं चाहती हूं कि यह रिश्ता और मजबूत हो।”

अंकिता ने रुबिना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किल दौर देखे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह पूरी मेहनत और संयम के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं। अंकिता ने यह भी कहा कि वह रुबिना की इन खासियतों को अपने जीवन में भी अपनाना चाहेंगी।

शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं, वहीं रुबिना दिलैक राहुल वैद्य के साथ जोड़ी बनाकर किचन में धूम मचाती दिखीं। दोनों जोड़ियों ने खूब मस्ती की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

अब जहां अंकिता लोखंडे जल्द ही संदीप सिंह की वेब सीरीज ‘अमरपाली’ में नजर आएंगी, वहीं रुबिना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ में धमाल मचाने को तैयार हैं।

इन खुलासों के बाद यह साफ हो गया है कि अंकिता और रुबिना के बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं, बल्कि सिर्फ स्वभाव की भिन्नता के चलते दूरी बनी थी। लेकिन अब जब दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर जाना, तो उनके बीच आपसी समझ और दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है।

दर्शक भी इन खबरों से राहत महसूस कर रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर दोनों की बॉन्डिंग की तारीफें हो रही हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इन दो टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ की दोस्ती और मजबूत होगी।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...