Overview: अमिताभ बच्चन के अजीब ट्वीट से फिर चकराया यूजर्स का माथा
अक्सर देर रात तक एक्टिव रहने वाले बिग बी कभी-कभी ऐसी 'गूढ़ पहेलियां' या रहस्यमय पोस्ट छोड़ जाते हैं कि यूजर्स का सिर चकरा जाता है।
Amitabh Bachchan Tweet Leaves Users Baffled: मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया की दुनिया थोड़ी अलग है। वे चाहे कितने भी बिजी क्यों न हों, अपने फैंस के साथ जुड़ने, ट्वीट करने और पोस्ट साझा करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। अक्सर देर रात तक एक्टिव रहने वाले बिग बी कभी-कभी ऐसी ‘गूढ़ पहेलियां’ या रहस्यमय पोस्ट छोड़ जाते हैं कि यूजर्स का सिर चकरा जाता है। हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर यही किया, अपने दो ट्वीट्स से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
आधी रात को किया अजीब ट्वीट
chhote bachhe ne amit ji ka mansik santulan kharab kr diya 😮💨
— 45 (@gravitension) October 17, 2025
पहला ट्वीट 17 अक्टूबर को आया, जिसमें लिखा था, “T 5534-इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। दोनों से दूर रहना चाहिए।” इस पोस्ट ने लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा कर दी कि आखिर वो दो तरह के लोग कौन हैं, जिनसे सदी के महानायक दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं और फिर, 18 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे, उन्होंने एक और पोस्ट किया, जो बस एक शब्द का था: “बनावट! बस।” ये दोनों ट्वीट एक-दूसरे से जुड़े हुए लग रहे थे और यूजर्स के लिए किसी पहेली से कम नहीं थे। फैंस ने तुरंत बिग बी से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें किन दो तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए।
क्या ‘केबीसी’ के उस शरारती बच्चे ने किया परेशान?
अमिताभ बच्चन के इन रहस्यमय पोस्ट्स को देखकर, कई यूजर्स ने इसे हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17 जूनियर्स’ में आए 10 साल के कंटेस्टेंट इशित भट्ट से जोड़ना शुरू कर दिया। इशित ने हॉटसीट पर बैठकर जिस तरह का व्यवहार दिखाया था, उसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी। कई सेलिब्रिटीज और आम जनता ने इशित के बर्ताव को बुरा-भला कहा था, हालांकि अमिताभ बच्चन ने उस पूरे एपिसोड के दौरान कमाल का धैर्य बनाए रखा था।
फैंस को हुई अमिताभ की चिंता
T 5534 – इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं – दोनों से दूर रहना चाहिए
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2025
अब यूजर्स का मानना है कि बिग बी का ‘दिमागी संतुलन’ उसी बच्चे की वजह से खराब हुआ है। एक यूजर ने लिखा, “छोटे से बच्चे ने बिग बी का दिमागी संतुलन खराब कर दिया।” दूसरे ने कहा, “वो बच्चा पागल था सर, आप परेशान मत होइए।” इन कमेंट्स से जाहिर होता है कि फैंस भी उस घटना से कितने प्रभावित हुए थे और अब उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट उसी तनाव का नतीजा है।
जया और रेखा पर भी हुई फिरकी
अमिताभ बच्चन के उस ट्वीट में ‘दो तरह के लोगों’ का जिक्र था, जिसका मौका पाकर कुछ शरारती यूजर्स ने उनके अतीत को भी कुरेदना शुरू कर दिया। कुछ ने मजाक में कहा कि कहीं ये दो तरह के लोग जया बच्चन और रेखा तो नहीं हैं और अब बिग बी को यह बताना चाहिए कि फिर उन्हें किसके साथ रहना चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए पूछा कि कहीं उनकी फिर से जया जी से लड़ाई तो नहीं हो गई है।
बनावट पर भी छिड़ी बहस
सुबह-सुबह किए गए ‘बनावट!’ वाले ट्वीट पर भी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। एक यूजर ने सवाल किया, “ऐसा क्या देख लिया अमित जी, जो बनावटी लगा?” तो दूसरे ने दार्शनिक अंदाज में जवाब दिया, “बिल्कुल सर, कुदरत की सबसे बनावटी चीज इंसान है।” पेशेवर मोर्चे पर, अमिताभ बच्चन फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की मेजबानी में व्यस्त हैं और इसके बाद वह मचअवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में भी नजर आएंगे।
