Overview: महाकाली में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार में नजर आएंगे अक्षय खन्ना
हाल ही में, फिल्म 'महाकाली' से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ और उसे देखकर कोई भी दंग रह जाए। एक्टर इसमें 'असुर गुरु शुक्राचार्य' के किरदार में हैं
Akshaye Khanna as Asura Guru Shukracharya in Mahakali: साउथ की फिल्मों का जलवा ही अलग होता है, खासकर जब बात प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की हो। ‘हनुमान’ की अपार सफलता के बाद, अब फैंस की नजरें टिक गई हैं उनकी अगली पेशकश ‘महाकाली‘ पर, जो साउथ की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर पहले ही धमाल मचा दिया है, जिसकी वजह हैं बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय खन्ना।
अक्षय खन्ना का फर्स्ट आया सामने
हाल ही में, फिल्म ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ और उसे देखकर कोई भी दंग रह जाए। एक्टर इसमें ‘असुर गुरु शुक्राचार्य’ के किरदार में हैं और उन्हें पहचान पाना सचमुच मुश्किल है। लंबे, भूरे बाल, घनी भूरी दाढ़ी, और आंखों में एक ऐसी गंभीर चमक… मानो सदियों का ज्ञान और रहस्य समेटे हुए हों। उनके बालों और आंखों में जो चांदी जैसी आभा है, वो इस किरदार को एक अलौकिक और प्राचीन रूप दे रही है।
यह लुक इतना असाधारण है कि इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फिल्म को लेकर उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। पर क्या आप जानते हैं कि इस ‘शुक्राचार्य’ को पर्दे पर उतारने के लिए अक्षय खन्ना कितनी मेहनत कर रहे हैं और उनके लुक को कैसे तैयार किया जाता है?
किरदार के पीछे की सोच
फिल्म की कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन पूजा कोल्लुरु ने किया है। डायरेक्टर पूजा ने ‘शुक्राचार्य’ के किरदार के पीछे की गहन सोच को उजागर किया। उन्होंने बताया कि यह किरदार पारंपरिक रूप से विलेन या हीरो की श्रेणी में नहीं आता। शुक्राचार्य दोनों के बीच एक द्वंद्व में फंसा हुआ है, न पूरी तरह से बुरा, न पूरी तरह से भला। इस जटिलता और आंतरिक संघर्ष को दिखाने के लिए ही मेकर्स ने एक अनूठी प्लानिंग चुनी है। उन्होंने ‘मोनोक्रोमैटिक ग्रे पैलेट’ का उपयोग किया है, जिसमें एक ‘सिल्वरी फील’ दी गई है। यह लुक न सिर्फ रहस्यमय है, बल्कि एक प्राचीन और दिव्य आभा भी पैदा करता है, जो इस गुरु की पदवी को सही ठहराता है।
PVCU में शुक्राचार्य का महत्व
PVCU के निर्माता प्रशांत वर्मा का मानना है कि शुक्राचार्य इतिहास के सबसे पेचीदा और चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक हैं। ‘महाकाली’ सिर्फ इस यूनिवर्स की शुरुआत है। प्रशांत वर्मा ने स्पष्ट किया कि इस फिल्म में शुक्राचार्य एक मुख्य किरदार हैं और वह इस सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे। इसका मतलब है कि दर्शकों को आने वाली फिल्मों में भी इस दमदार किरदार की कहानी और यात्रा को और गहराई से जानने का मौका मिलेगा।
मेकअप में लगता था डेढ़ घंटा
इस दमदार लुक को पाना आसान नहीं है। ‘शुक्राचार्य’ के इस लुक को लेने के लिए अक्षय खन्ना को हर दिन एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। डायरेक्टर पूजा ने खुलासा किया कि अक्षय खन्ना को सिर्फ हेयरस्टाइल और मेकअप से ‘असुर गुरु शुक्राचार्य’ बनाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह सिर्फ एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक्टर के धैर्य और किरदार के प्रति उनकी लगन का भी प्रमाण है। अक्षय खन्ना फिलहाल हैदराबाद में फिल्म की टीम के साथ शूटिंग कर रहे हैं और हर दिन इस ट्रांसफॉर्मेशन को जी रहे हैं।
