Aishwarya Rai Bachchan stuns in a navy blue pantsuit, exuding boss lady vibes in her latest Instagram photos.

Summary: नेवी ब्लू पावर सूट में ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड अवतार, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर अपने शानदार फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह नेवी ब्लू पैंटसूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका यह लुक एलिगेंस और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Aishwarya Pantsuit Look: कहते हैं कि जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उसकी सुंदरता कम होने लगती है। लेकिन यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर बिल्कुल भी लागू नहीं होती। क्योंकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनकी खूबसूरती और निखरती जा रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आते ही ग्लैमर, ग्रेस और क्लास अपने-आप ज़ेहन में आ जाते हैं। एक्ट्रेस का हर लुक उनकी टाइमलेस ब्यूटी और बेमिसाल स्टाइल सेंस को बखूबी दर्शाता है। इस बार भी ऐश्वर्या ने अपने लेटेस्ट फैशन अपीयरेंस से फैन्स को इंप्रेस कर दिया। उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट से हटकर एक मॉडर्न और बोल्ड बॉस लेडी वाइब को अपनाया। मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए नेवी ब्लू पैंटसूट में ऐश्वर्या ने एक बार फिर साबित किया कि वह किसी भी आउटफिट को ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करने की महारत रखती हैं। तो चलिए देखते हैं उन्होंने क्या लुक कैरी किया था।

Aishwarya Pantsuit-Aishwarya Rai Bachchan flaunts her elegant power look in a navy blue Manish Malhotra pantsuit, leaving fans mesmerized.
Aishwarya Rai Bachchan Pantsuit Look

अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं लेटेस्ट तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने क्लास और कॉन्फिडेंस से फैशन गेम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का खूबसूरत नेवी ब्लू पैंटसूट पहना, जिसमें उनका बॉस लेडी अवतार साफ झलक रहा था। यह डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र गोल्ड-टोन बटन्स और परफेक्ट टेलर्ड फिट के साथ उन्हें एक स्ट्रक्चर्ड और सोफिस्टिकेटेड लुक दे रहा था। ब्लेज़र के लैपेल्स पर मौजूद गोल्ड चैन बेल्ट-जैसी डिटेलिंग और उस पर उभरा डिजाइनर का लोगो पूरे लुक में लग्जरी टच जोड़ रहा था।

ब्लेज़र के अंदर उन्होंने क्रिस्प व्हाइट शर्ट कैरी की, जो नेवी ब्लू के साथ एकदम क्लासिक कॉन्ट्रास्ट बना रही थी। ऐश्वर्या ने इसे मैचिंग वाइड-लेग ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया, जो फर्श तक फ्लो होते हुए उनके लुक को और भी एलीगेंट बना रहे थे। ब्लैक हील्स के साथ उनका यह पूरा पावर सूट लुक एकदम स्टनिंग लगा । सादगी में स्टाइल और पावर दोनों का परफेक्ट ब्लेंड।

Aishwarya Rai Bachchan looks stunning in a structured navy blue suit, serving major boss lady fashion goals.
Aishwarya Rai Bachchan makeup

मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या ने इस बार भी अपने सिग्नेचर सॉफ्ट ग्लैम लुक को चुना। हल्की कंटूरिंग, न्यूट्रल आईशैडो और सटल मस्कारा ने उनके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो क्रिएट किया। आंखों पर बारीक आईलाइनर और फ्रेश पिंक लिप शेड ने लुक को बैलेंस करते हुए उसमें एक सॉफ्ट एलेगेंस जोड़ा।

अपने बॉसी लुक को कॉम्प्लीमेंट देने के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल चुना, जो उनके कंधों पर खूबसूरती से गिर रहे थे। हल्की साइड पार्टिंग ने उनके चेहरे को एक ग्लैमरस फ्रेम दिया। उनका यह हेयर और मेकअप लुक एकदम मिनिमल होने के बावजूद बेहद ग्रेसफुल था बिल्कुल रेड कार्पेट-रेडी। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद से वह किसी नई फिल्म में नहीं दिखीं और अभी तक उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट भी घोषित नहीं किया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...