divorce after marriage became a celebration

Summary: हैप्पी डिवोर्स’ का अनोखा जश्न, तलाक के बाद शख्स ने केक काटा, मां ने कहा – अब बेटा आज़ाद है

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने तलाक के बाद ‘हैप्पी डिवोर्स’ का जश्न मनाया। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए एक बोर्ड पकड़े नजर आता है, जबकि उसकी मां दूध से ‘शुद्धि’ की रस्म निभाती है। इस अनोखे सेलिब्रेशन को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है।

Man Celebrates Divorce: अक्सर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, इसमें कुछ ऐसे वीडियोज ऐसे भी सामने आते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आजतक आपने शादी का जश्न मनाते हुए लोगों को जरुर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को तलाक की खुशी मनाते हुए देखा है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने तलाक के बाद मनाया ‘हैप्पी डिवोर्स’ का जश्न, इस दौरान मां ने दूध से की शुद्धि की रस्म। इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि शख्स खुशी-खुशी “हैप्पी डिवोर्स” का बोर्ड पकड़े मुस्कुरा रहा है, इस दौरान उसकी मां दूध से उसे नहला रही है और ‘शुद्धि’ की रस्म निभा रही है। इस ‘दूध शुद्धि’ की रस्म को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे मजेदार कहा तो कुछ ने इसे अजीब और अनोखा बताया। वीडियो में सबसे खास पल वो होता है जब शख्स की मां उसके ऊपर दूध डालते हुए कहती हैं कि अब उसका बेटा “अपवित्र रिश्ते” से मुक्त हो गया है। इसके बाद शख्स तैयार होता है नए कपड़े पहनकर और फिर खुशी से केक काटता है।

Man celebrates his Happy Divorce
The mother words in the video won hearts

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @iamdkbiradar नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 3 करोड़ 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कृपया खुश रहें और खुद का जश्न मनाएं, उदास न हों. 120 ग्राम सोना और 18 लाख नकद लिया नहीं दिया हूं, सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं, मेरी जिंदगी, मेरे नियम, सिंगल और खुश हूं. कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा सेलिब्रेशन समाज के खिलाफ है और इससे रिश्तों की अहमियत कम होती है।

वहीं, कुछ लोग इसे इस तरह देख रहे हैं कि हर किसी को अपने फैसले के बाद खुश रहने का हक है।वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. एक यूजर ने लिखा – “भाई ने तो शादी को त्योहार और तलाक को पर्व बना दिया.” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा – “अब हर तलाक पर ‘शुद्धि पूजन’ ट्रेंड करेगा.”

भारत में तलाक को आज भी पारंपरिक नजरिए से देखा जाता है। ज़्यादातर लोग इसे नाकामी मानते हैं, लेकिन इस मामले में बिरादर डीके ने तलाक को एक नई शुरुआत के रूप में अपनाया। उनकी मां का साथ दिखाता है कि अब कुछ परिवार ऐसे फैसलों को मानने लगे हैं। कुछ लोगों ने इसे सामाजिक सोच के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे सेलिब्रेशन से रिश्तों की गंभीरता पर असर पड़ता है। हर बदलती पीढ़ी के साथ रिश्तों को देखने का नजरिया भी बदल रहा है। आज की पीढ़ी रिश्तों को मजबूरी नहीं, पसंद और सम्मान के आधार पर निभाना चाहती है। ऐसे में तलाक का जश्न, एक नई सोच की शुरुआत का संकेत हो सकता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...