Heat Control Helmet: इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। भले ही मई-जून में अब पहले जैसी गर्म हवाएं न चल रही हों लेकिन गर्मी और तेज धूप तो है ही। दिल्ली-एनसीआर का हाल भी बहुत ज्यादा बुरा है। ऐसे में यातायात पुलिसकर्मियों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। क्यों कि सारा दिन वह तपती धूप में खड़े होकर सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हैं। तपती धूप और गर्मी से उनकी तबीयत न बिगड़े इसके लिए खास व्यवस्था की गई है। उनको ऐसे हेलमेट दिए गए हैं जिनमें छोटा पंखा लगा हुआ है, जब हेलमेट से ठंडी-ठंडी हवा आएगी तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धूप-गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।
ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे हीट कंट्रोल हेलमेट
दरअसल, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 100 ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट बांटे हैं। अब सिर्फ 100 हेलमेट दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्द ही इस तरह से हेलमेट खरीदे जाएंगे। पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव ने कहा कि इन हेलमेट में बैटरी से चलने वाला मिनी फैन लगा होता है, जो सिर को ठंडा रखता है। तापमान लगातार बढ़ता हुआ जा रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। पिछले दो दिनों में तापमान 46 से 48 डिग्री तक रहा है। ऐसी भीषण गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस के जवान धूप में मुस्तैद दिखाई देते हैं। धूप में रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नई पहल की है। देखा जाए तो उनके लिए ये ‘AC’ वाले हेलमेट से कम नहीं हैं।
क्या है इस हीट कंट्रोल हेलमेट की खासियत ?
इस हेलमेट में गर्मी और धूप से बचाव के लिए टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस लगी है। वहीं हेलमेट के साथ ही छाता, पानी की बोतल और सेफ्टी गोगल्स भी दिए गए हैं। इससे ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मी न सिर्फ गर्मी से बचेंगे बल्कि बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी भी कर पाएंगे।

हेलमेट की बैटरी 8 से 10 घंटे तक चलती है और इसे कमर पर बांधा जा सकता है। हेलमेट का वजन करीब 200-250 ग्राम है, जिससे यह भारी नहीं लगता। इसमें एक शील्ड भी लगी है, जो आंखों को धूप से बचाती है। यह खास हेलमेट सिर के तापमान को सामान्य से 10-15 डिग्री तक कम करता है।
लखनऊ-गाजियाबाद के बाद अब नोएडा की बारी
बता दें, उत्तर प्रदेश में यातायात पुलिस कर्मियों के लिए इस तरह की व्यवस्था पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में भी यातायात पुलिस कर्मियों को दिए जा चुके हैं। अब नोएडा में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ठंडी हवा वाले हेलमेट बांटे। इससे भीषण गर्मी में रोड पर मोर्चा संभलने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में भी ऐसे हाईटेक हेलमेट ट्रैफिक पुलिस को दिए जा चुके हैं। अब नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर यहां भी इनका वितरण शुरू हो गया है।
