पिता और बेटी के रिश्ते को नए सिरे से तलाशती नई कहानी 'आंगन अपनों का': Aangan Apno Ka
Aangan Apno Ka

Aangan Apno Ka: बेटियां तो होती ही पराया धन हैं। यह तो आंगन की वो चिड़िया है जो अपने समय आने पर आंगन को सूना कर फुर्र से उड़ जाएगी। अक्सर हम बेटियों के लिए ऐसी ही तो बातें सुनते आए हैं। लेकिन सोनी सब पर आने वाले नया सीरियल एक नई सोच को लेकर आ रहा है। इसमें एक पिता और उनकी तीन बेटियों की कहानी है। सोनी सब पर आने वाले इस सीरियल के प्रोमो से पता चलता है कि पत्नी के देहांत के बाद पिता अपनी तीन बेटियोंं की परवरिश अकेले अपने दम पर करता है। लेकिन जैसे-जैसे बेटियां बड़ी होकर ब्याह कर अपने घर जाने लगती है उस पिता का आंगन सूना होने लगता है। लेकिन छोटी बेटी विदा होने से इंकार करती है और कहती है मैं पत्नी बनने के लिए बेटी की जिम्मेदारी नहीं छोड़ सकती। इस सीरियल में पिता के रुप में सचिन पिलगांवकर नजर आने वाले हैं। वहीं उनकी छोटी बेटी पल्लवी के रुप में आयुषी खुराना नजर आने वाली हैं।

Also read : बेटियों को मां से कभी नहीं छिपानी चाहिए ये बातें

तो क्या है गलत सोच

इस सीरियल में बताया गया है छोटी बेटी पल्लवी अपने पिता से बहुत अटैच है। वो जब अपनी बहनों को ब्याह के बाद अपनी बहनों को ससुराल जाता हुआ देखती हैं और अपने पिता के अकेलेपन को महसूस करती है तो यह फैसला करती है कि वो शादी बेशक करेगी लेकिन अपने पिता को अकेला नहीं छोड़ेगी। वो कहती है मेरी सोच अलग जरुर है लेकिन गलत नहीं।

क्या यह सोच को बदलेगा

हम सभी जानते हैं कि धारावाहिक हमारे मन और मानसिकता पर एक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। लेकिन क्या इस बेटी के अलग जज्बात हमारे समाज की परिपाठी को बदल पाएंगे। क्या हमारा समाज इस बात को स्वीकार कर पाएगा कि अगर बेटी यह फैसला करे कि वो अपने पिता का आंगन नहीं छोड़ेगी तो क्या कोई उसका हाथ थामकर उसके साथ उसके पिता के घर में रहने को तैयार होगा। फिलहाल चैनल की ओर से डेट अनाउंस नहीं की गई है। लेकिन यह सीरियल जल्द ही ऑन एयर होने वाला है।