Summary: निशानची ट्रेलर: बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे का धमाकेदार डेब्यू
अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में है। बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे इसमें डबल रोल (बबलू और डबलू) से डेब्यू कर रहे हैं।
Nishaanchi Trailer: अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसे देखकर लगता है कि दर्शकों को लंबे समय बाद एक ऐसी फिल्म मिलने जा रही है, जिसमें पुराने जमाने का देसी बॉलीवुड मसाला और नए दौर की सिनेमाई प्रस्तुति, दोनों का अनोखा मेल है। इस फिल्म से बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल, दमदार डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस बता रहा है कि वह इस फिल्म के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरे हैं।
ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल: बबलू और डबलू
फिल्म की कहानी का केंद्र है जुड़वां भाई – बबलू और डबलू। दोनों दिखने में एक जैसे हैं लेकिन उनके विचारों और मूल्यों में जमीन-आसमान का अंतर है। बबलू जहां विद्रोही स्वभाव का है, वहीं डबलू भावुक और संवेदनशील दिल का इंसान है। यही विरोधाभास कहानी में टकराव, ड्रामा और रोमांच पैदा करता है।
ऐश्वर्य के लिए यह किरदार निभाना आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें एक ही फिल्म में दो बिल्कुल अलग-अलग व्यक्तित्वों को जीवंत करना था। यह डेब्यू उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था।
कहानी की पृष्ठभूमि
फिल्म 2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के एक छोटे कस्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। वहां की तंग गलियां, स्थानीय भाषा, रंग-बिरंगे किरदार और सामाजिक टकराव फिल्म को असली रंग देते हैं। ट्रेलर में भागदौड़ भरे चेज़ सीन, तल्ख टकराव, मज़ेदार कॉमिक पल और प्यार व चाहत के कोमल दृश्य, सब कुछ दिखाई देता है। यह मिश्रण फिल्म को पूरी तरह बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर बनाता है।
अनुराग कश्यप का नजरिया
निर्देशक अनुराग कश्यप इस फिल्म को अपनी सबसे सिनेमैटिक फिल्म मानते हैं। उनका कहना है, “निशानची मेरी सबसे फिल्मी फिल्म है। इसमें इमोशन, धोखा, एक्शन, रोमांस और मां का प्यार सब कुछ है। यह वही किस्म की कहानी है, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं।” अनुराग कश्यप हमेशा अपनी रियलिस्टिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन निशानची में वह पहली बार क्लासिक बॉलीवुड स्टाइल लेकर आए हैं।
ऐश्वर्या का अनुभव और चुनौती
ऐश्वर्य ठाकरे ने यह माना कि इस फिल्म को लेकर उन्होंने काफी मेहनत और तैयारी की है। उन्होंने कहा, “एक-दूसरे से बिल्कुल अलग जुड़वां भाइयों का किरदार निभाना मेरे लिए हर स्तर पर चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे भावनाओं, बॉडी लैंग्वेज और संवादों में फर्क दिखाना पड़ा। साथ ही, फिल्म के संगीत में योगदान देना भी उतना ही खास था। मेरे लिए अभिनय और संगीत, बबलू और डबलू की तरह हैं। मेरे व्यक्तित्व के दो पहलू, जो एक-दूसरे को पूरा करते हैं।”
दमदार स्टारकास्ट
ऐश्वर्य ठाकरे के अलावा फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे। वेदिका पिंटो और मोनिका पंवार महिला किरदारों में ताजगी लाती हैं। मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अपनी अदाकारी से कहानी को गहराई देंगे।
प्रोडक्शन और रिलीज़ डेट
निशानची को अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया पेश कर रहा है। इसे अजय राय और रंजन सिंह (जार पिक्चर्स) ने प्रोड्यूस किया है और फ्लिप फिल्म्स ने सहयोग किया है। कहानी अनुराग कश्यप, प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने मिलकर लिखी है। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
