स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक कसौटी ज़िदगी की 2 में कमौलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान ने शो से अलविदा ले लिया है। हिना के कसौटी ज़िदगी की 2 के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए शो के लीड्स पार्थ समनथन और एरिका ने हिना के लिए फेयरवेल पार्टी का अरेंजमेंयट किया।

इस फेयरवेल पार्टी के पहले हिना खान ने कसौटी ज़िदगी की 2 की शूटिंग के बाद भी केक काट कर सेट पर आखिरी दिन को सेलिब्रेट किया। इस छोटे गेट टुगेदर में हिना के को स्टार्स ने उन्हें उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामनांए भी
बता दें कि अपनी फेयरवेल पार्टी और आखिरी शूटिंग के बाद हिना रविवार रात को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने के लिए फ्रांस रवाना हो गईं।फ्रैंच रिवेरा में 72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू हो रहा है। इस बार हिना खान कान्स में डेब्यू कर रही हैं। जहां वो कारगिल वॉर पर बनी फिल्म ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करेंगी।

हिना के अलावा वहां कंगना रनोट, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, एकता कपूर और प्रसून जोशी भी मौजूद होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान जल्द ही सिंगर अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो में अपने बेस्ट फ्रेंड के प्रियांक शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं।
