फिल्म राज़ी की टीम ने अपने सोशल अकाउन्ट्स पर फिल्म का एक नया लुक, जिसमें आलिया भट्ट और विकी कौसल दोनों हैं, रिलीज़ किया है। इस फोटो में आलिया ने ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी है, और कहना होगा कि वो इस लुक में बेहद गॉर्जियस नज़र आ रही हैं, जबकि एक्टर विकी कौशल ने फॉर्मल्स पहना है और किसी आर्मी ऑफिसर से कम नहीं दिख रहे हैं।
फिल्म की निर्देशक मेघना गुल्ज़ार हैं और ये फिल्म हरिंदर एस सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सेहमत’ पर आधारित है। फिल्म में आलिया एक कश्मिरी लड़की की भूमिका में दिखेंगी जिसने पाकिस्तान एक आर्मी ऑफिसर से शादी की है।
Counting down.#raazi pic.twitter.com/ljPcEf73js
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) January 31, 2018
ये फिल्म साल 2018 में मई में रिलीज़ होगी और फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में पूरी कर दी गई थी। फिल्म के रैप होने पर आलिया ने इमोशनल मेसेज के साथ फिल्म के सेट से ये फोटो शेयर किया था।
फिल्म का फर्स्ट लुक जब रिलीज़ किया गया था तो उस समय सिर्फ आलिया का ही लुक फेन्स के साथ शेयर किया गया था। उसी समय से इस फिल्म का लोगों के बीच बेसब्री से इंतज़ार बना हुआ है। देखिए फिल्म का फर्स्ट लुक-
ये भी पढ़ें-
ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें आलिया के ये ब्यूटी सीक्रेट्स
