देखिए शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ का ट्रेलर-

इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और फिल्म में शाहरूख खान के फैन्स उन्हें डबल रोल में दिखेंगे। जैसा कि फिल्म के नाम से जाहिर है, इस फिल्म की कहानी एक सुपर स्टार आर्यन खन्ना (शाहरुख खान) और उसके फैन गौरव (शाहरुख खान) पर आधारित है। गौरव आर्यन से मिलने के लिए कुछ भी कर सकता है और जब उसके हिसाब से चीज़े नहीं होती, तो आर्यन के लिए उसका जुनून खतरनाक रूप लेने लगता है।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म शाहरूख की उन फिल्मों में शामिल हो सकती है जिनमें शाहरुख ने ऐक्टिंग के दम पर बॅाक्स आफिस पर सफलता बटोरी थी, न कि अपने स्टारडम के दम पर। फैन गौरव के लुक्स को देखकर आपको विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा कि क्या सच में ये शाहरुख है।
शाहरूख से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें इस लिंक पर
