पूनम पांडे का नाम जेहन में आते ही लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है और सभी उनसे जुड़ी खबर अथवा ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट हेतु उत्साहित हो जाते हैं। ऐसे ही उत्साहित व उनकी अदाओं के कायल प्रशंसकों के लिए पूनम ने एक बार फिर पहल की है कुछ नया लाने की और वे तैयार हैं भारत की पहली मोबाईल ओनली एडल्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ के साथ।
 
द वीकेंड, 22 मिनट की अवधि इरोटिक हॉरर शॉर्ट फिल्म है। जहां पूनम के बिंदास अंदाज के साथ-साथ उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को देखने को मिलेगी और वो भी बिना किसी सेंसर सर्टिफिकेशन के, जो कि अपने आप के बड़ी और खास बात है। वैसे भी आजकल सेंसर बोर्ड अपने रवैये को लेकर काफी चर्चा में है और निश्चित तौर पर पूनम ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से बोर्ड का बायकॉट किया है।
 
द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम द्वारा निर्मित इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज हेतु पूनम पहुंची कनॉट प्लेस, नई दिल्ली स्थित फ्लिप एम.टी.वी लाउंज। जहां उन्होंने अपनी इस शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ अपनी वेबसाइट पूनमपांडे डॉट इन को भी लाइव किया और मीडिया से मुखातिब हुईं। मौके पर उनके साथ टीम से सुरेश नाकुम, बृजेश निगम भी उपस्थित रहे।
 
हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले लीक हो गया और रातों-रात इसकी खासी चर्चा हुई। लेकिन लीक के बावजूद पूनम ने दिल्ली में इसे जारी किया और बताया कि यह पहला ही अवसर है जब अपने फैंस के लिए वे ऐसी पहल कर रही हैं और एक ऐसी शॉर्ट इरोटिक हॉरर मूवी लेकर आयी हैं जो दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के लिए केवल मोबाइल पर उपलब्ध होगी। यहां दर्शकों को उनका बोल्ड अवतार और मसाला देखने को मिलेगा।

 

 
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च मॉडल पूनम पांडे ने कहा कि मोबाईल का वर्चस्व और डीजीटल तकनीक बहुत तेजी से अग्रसर हैं और हमेशा कुछ नये की तलाश में रहते हैं। ऐसे में इस नयी पहल के माध्यम से उनको एक नया व अद्भुत मनोरंजन देने की हमने कोशिश की है। पूनम ने आगे बताया कि यह पहली व्यस्क फिल्म है जिसे सेंसर नहीं किया है और पहली ही बार मोबाईल प्रेमियों के लिए इस तरह का प्रयास हुआ है। सेंसर के विषय में उन्होंने बताया कि आजकल हर कोई इसके विषय में ही बात कर रहा है लेकिन कोई कुछ नहीं कर सकता। उनका काम करने का अपना तरीका है और वैसे भी हमारे देश में एक बड़ी समस्या है कि सेक्स को लेकर जब कभी कोई बात उठती है तो लोग कतराते हैं, पीछे भागते हैं या उनकी ऐसी प्रतिक्रिया ऐसी आती है जैसे क्या हो गया। जबकि सच्चाई सभी जानते हैं, चाहते सभी हैं, करते सभी हैं लेकिन चर्चा कोई नहीं करना चाहता। 
 
उन्होंने कहा दर्शकों को कुछ नया चाहिए और ‘द वीकेंड’ में सब नया है, नया अनुभव, नया मंच, नयी तकनीक। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने फैन्स को निराश नहीं करूंगी। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि प्रशंसकों के लिए मैं जो भी करूं उससे वह खुश हों। सनी लियोनी से जुड़े एक सवाल के बारे में उन्होंने कहा मैं सनी की फैन हूं और वे अच्छा काम कर रही हैं। जो उन्होंने किया और कर रही हैं उसके लिए बहुत गट्स चाहिए, जो हर किसी में नहीं होते। एक खास कैरेक्टर निभाने के विषय में पूनम ने कहा कि मुझे राधिका आप्टे का काम पसन्द है। उनका काम रियल लगता है, बहुत ही रॉ अंदाज देखने को मिलता है उनके काम में।
 
द वीकेंड के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक हॉरर स्टोरी है जो दिल्ली के बिंदास कपल के इर्द-गिर्द है। यह कपल है मैं और अमित, जो अपने बिंदास अंदाज के चलते सीरियस टाइप की परिस्थितियों में आ जाते हैं आगे क्या होगा, यह आप 24 सितम्बर को इस फिल्म के माध्यम से जान सकेंगे।
 
बृजेश निगम ने बताया कि पूनमपांडे डॉट इन वेब नहीं वैप साइट है जो केवल मोबाइल प्रशंसकों के मोबाईल पर खुलेगी और वह वहीं से इस फिल्म को देख सकेंगे।
 
सुरेश नाकुम ने तेजी के युवाओं के बीच अपनी पकड़ बना रहे डिजिटल वर्ल्ड में अपने इस प्रयास के सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि हर प्रयास की पहल होती है और हमने भी एक पहल की है एक नया अंदाज व नया मंच दर्शकों के बीच लाने का और उम्मीद है कि यह प्रयास उन्हें पसन्द आयेगा।