टीवी और फिल्मों में काम कर चुके गौतम अभिनेता नसीरूद्दीन शाह को अपना आदर्श मानते हैं गौतम। इसके अलावा अमरीश पुरी, सलमान खान और काजोल का अभिनय भी उन्हें पसंद है। खुद को एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में देखने की चाहत रखने वाले गौतम कहते हैं, ‘मैं अभिनय के अलावा कुछ करना नहीं जानता। इसलिए अपनी अभिनय क्षमता और परिश्रम पर विश्वास करता हूं, लेकिन मैं ये बता दूं कि मुझे कोई स्टार नहीं बनना। मैं एक वर्सेटाइल कलाकार के रूप में स्थापित होना चाहता हूॅं। मैं किसी काम से पीछे नहीं भागता। जो भी काम करता हूॅं, दिल से और ईमानदारी से करता हूॅं । एक अच्छा कलाकार बनने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूॅं।’

वर्ष 2015 में गौतम की दो फिल्में भी प्रदर्शित हो चुकी है, ‘धर्मसंकट’ और ‘बेजुबा इश्क’। ये पूछने पर कि क्या गैर फिल्मी बैकग्राउंड का होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो वो कहते हैं ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन हां जो लोग बाहर से इस इंडस्ट्री में आते हैं उन्हें थोड़ा समय जरूर लग जाता है। 

 

ये भी पढ़े-

आरशीन के कमरे में सजे हैं आलिया के खिलौने

तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने लिखा था नव्या व आराध्या को खत 

छेड़छाड़ के दर्द से गुजर चुकी हैं तापसी पन्नू

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।