90 के दशक की फिल्म ‘आशिकी’ का सुपर हिट गीत ‘धीरे-धीरे’ से मेरी ज़िन्दगी में आना को जब टी सिरीज़ ने हनी सिंह की आवाज़ में रिकॅार्ड कि या और ऋतिक रौशन व सोनम कपूर पर फिलमाया, तो यंगस्टर्स को यह गीत इतना पसंद आया कि यू ट्यूब पर यह वीडियो छा गया।
इसे यू ट्यूब पर अब तक 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

