आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो के एक्शन प्रोमो में ऋतिक का दमखम देखने लायक है। किसी सीन में वे दो विशालकाय दानव जैसे 7 फीट ऊंचे लोगों से लड़ते दिखते हैं, तो किसी सीन में मगरमच्छ से सोलो फाइट करते दिख रहे हैं।
फिल्म के क्रू की मानें तो ऋतिक ने विदेशी स्टंट डायरेक्टर ग्लेन बॉसवेल और मुंबई के स्टंट डायरेक्टर अमर शेट्टी से सारे सीन्स के अच्छे से समझने के बाद इन सीन्स को शूट किया था। इन रॉ स्टंट का कई बार ऋतिक ने पूरे स्टंट टीम के साथ रिहर्सल किया। एक्शन सीन को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए ऋतिक ने बॉडी डबल लेने से भी मना कर दिया।

टीम ने यह भी बताया कि चूंकि फिल्म का बैकग्राउंड ऐतिहासिक है इसलिए एक्शन सीन्स में वीएफएक्स की जगह ज्यादातर मैन टू मैन और सामान्यतौर पर लड़े जाने वाले सीन ही है। इसलिए ऋतिक को काफी मेहनत करनी पड़ी। भुज की तपती गर्मी और जबलपुर की विषम परिस्थितियों में इन शॉट्स की शूटिंग आंखे फाड़ देने वाली थी।
इस दौरान उन्हें काफी चोटें भी आई। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्माण सिद्दार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवालिकर ने मिलकर किया है। फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया है और गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
ये भी पढ़े-
कपड़ों को धोने के बाद ट्राई करें ये ट्रिक्स
कुछ ऐसी थी शाहिद कपूर और मीरा की पहली मुलाकात
कैलाश खेर के इन 5 गानों का हर कोई है दीवाना
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
