फिल्म के एक सीन में ऋतिक के किरदार को बकर व जोकर नामक दो विशालकाय लोगों से लड़ना था। सूत्रों की मानें तो फिल्म के इस सीन को देखकर वहां मौजूद क्रू के लोग ग्लैडिएटर-ग्लैडिएटर चिल्लाने लगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिन भी लोगों ने रसेल क्रो की ‘ग्लैडिएटर’ दोखी है, उन्हें ऋतिक का ये सीन देखा-देखा सा लगेगा। लेकिन रसेल क्रो और ऋतिक के फाइट सीन में बहुत कुछ अलग है। सबसे अलग तो ऋतिक के अपोजिट लड़ने वाले दो दैत्य हैं। इस फाइटिंग सीन की शूटिंग भुज में हुई है, जहां की चिलचिलाती धूप में इसे कर पाना वास्तव में एक कठिन काम था। लेकिन क्रू की मेहनत और डायरेक्टर की लगन के आगे गर्मी की एक न चली।

 

ये भी पढ़े-

‘मोहनजो दारो’ में ऋतिक ने किए हैं अनोखे एक्शन सीन्स 

‘मोहनजो दारो’ में दिखेगी ऋतिक और पूजा की हॉट केमेस्ट्री

जानिए क्यों इस हीरोइन को मिली ऋतिक के साथ ग्रैंड डेब्यू

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।