दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का सबसे ज्यादा चर्चित नामों में से एक है और उनके पति रणवीर सिंह भी टॉप एक्टर्स की रेस में आगे चल रहे हैं। यहां तक की दोनो की लव स्टोरी भी पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर है। इस बात से तो आप सब वाकिफ होंगे कि दीपवीर अपने प्यार का एलान आए दिन करते रहते हैं। खासतौर से सोशल मीडिया पर। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में जब दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
 

 

 
इस तस्वीर को रणवीर सिंह  ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर शेयर किया है।मैडम तुषाद के म्यूजियम में दीपिका पादुकोण का वैक्स स्टैच्यू शुक्रवार को अनावरण हुआ. इस दौरान दीपिका संग उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद थे. दोनों की जोड़ी जहां भी जाती है वहां पर माहौल क्रिएट कर देती है. रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक रोमाटिंक कैप्शन भी लिखा. 
 

 

रणवीर सिंह  ने कैप्शन में लिखा, ‘दीपिका पादुकोण 2.0, ओरिजिनल तो… मेरे पास है.’ इस कैप्शन को पढ़ने के बाद फैन्स काफी कायल हो गए. लोगों ने उनके कैप्शन पर ‘बहुत हार्ड’ बोला, जो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ का एक डायलॉग है. दीपिका पादुकोण की  ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. वैसे भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर सुपरहिट रही है. दोनों ने एक साथ ‘गोलियों की रास लीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की ही एक्टिंग और केमिस्ट्री को स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया है.