12 मई को लगभग सभी मे मदर्स डे अपने-अपने अंदाज में मनाया। फिर चाहे वो कोई आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, सभी ने अपनी मां को खास फील करवाने का पूरा ट्राई किया। लेकिन टीवी की रानी यानी एकता कपूर ने इस मदर्स डे पर कुछ अलग किया।  दरअसल, एकता कपूर का मां के रूप में यह पहला मदर्स डे था और इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. हालांकि उनकी ये तस्वीर उनकी मां के साथ नहीं है।
 
alt=''

 

 
दरअसल इस फोटो में एकता अपनी मां के साथ नहीं बल्कि अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि उनके बच्चे का चेहरा तस्वीर में नजर नहीं आ रहा है. फोटो के कैप्शन में एकता ने लिखा, “एक मां के तौर पर पहला मदर्स डे… नहीं. दरअसल वो तीन साल पहले ही हो चुका है.” बहुत से लोगों को ये कनफ्यूजन हो रहा है कि जब उन्होंने हाल ही में अपने पहले बेटे को जन्म दिया है तो वह तीन साल पहले मां कैसे बनीं?
 

 

हम आपको बता दें कि यहां पर एकता कपूर उनके भाई तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बात कर रही हैं जिसने उनकी लाइफ में तीन साल पहले ही कदम रख लिया था। रिश्ते में एकता लक्ष्य की बुआ लगती हैं लेकिन दोनों का रिश्ता मां-बेटे जैसा ही है. फोटो में एकता के बच्चे के अलावा लक्ष्य भी खड़ा नजर आ रहा है, और एकता इसी बारे में बात कर रही हैं. फोटो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।