हिंदी साहित्य में सआदत हसन मंटो का योगदान हर पढ़ने का शौकीन जानता है। वो प्रसिद्ध लघु कथा लेखक थे और अपने बू, खोल दो, ठंडा गोश्त जैसी कथाओं के लिए लोकप्रिय हुए।
मंटो के जीवन पर एक्टर व निर्देशक नंदिता दास ने फिल्म बनाई है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने मंटो की भूमिका निभाई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बेहतरीन अदायगी और डायलॉग डेलिवरी से एक बार फिर लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नंदिता ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि कैसे उर्दू के इस प्रसिद्ध लेखक की फिल्म में काम करने वाले ज्यादातर बड़े सितारों ने अपनी फीस नहीं ली है। उन्होंने बताया कि नवाज़ुद्दीन ने इस फिल्म के लिए फीस के रूप में सिर्फ एक रुपए लिए हैं। बता दें, नवाज़ुद्दीन पहले भी अपने इंटरव्यूज़ में ये बता चुके हैं कि उन्हें पढ़ने का शौक रहा है और तभी शायद वो ये जानते हैं कि मंटो का साहित्य जगत में क्या योगदान है और उनके किरदार को चरितार्थ करना कितनी बड़ी बात है।
देखिए फिल्म का ट्रेलर-

