आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने साल दर साल लोगों को अपनी फिल्मों से अच्छा कंटेन्ट दिया है। उनकी फिल्में अपने दमदार कंटेन्ट की वजह से दर्शकों समेत क्रिटिक्स को भी पसंद आती है। उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म बरेली की बर्फी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब वो एक बार बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल दो नए तरह के कंटेन्ट के साथ आने की तैयारी में जुटे हैं। एक फिल्म है बधाई हो और दूसरी है क्राइम थ्रिलर अंधाधुन।
वैसे अपनी अलग तरह की फिल्मों के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने अब तक हमेशा यही कहा कि ये उनकी क्रिएटिव चॉइस है, लेकिन हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि उनकी वाइफ को उनकी पहली फिल्म विकी डोनर में फिल्माए यामी गौतम के साथ के किसिंग सीन्स से बहुत ज्यादा आपत्ती थी और इसकी वजह से उन दोनों के रिलेशनशिप में काफी तनाव आ गया था। यही वजह है कि आयुष्मान ऐसी फिल्मों से खुद को दूर रखने की कोशिश करते हैं जिनमें ऐसे सीन्स जरूरी हों।
हालांकि आुष्मान ने ये भी माना कि समय के साथ उनकी वाइप भी अब काफी मैच्योर हुई हैं और अब इन चीज़ों से ज्यादा प्रभावित नहीं होती हैं। लेकिन उस वक्त हमारी शादी बहुत कम उम्र में हुई थी और लाइप में आए ऐसे बदलावों के लिए वो तैयार नहीं थी।
