Waxing in Winter

Waxing in Winter: सर्दियां आते ही तापमान गिरने लगता है और कपड़ों का बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में कई लड़कियां बॉडी वैक्स करवाना बंद कर देती हैं क्योंकि सर्दी में सभी फुल स्लीव्स के कपड़े पहनते हैं। ऐसे में सभी लड़कियां सही सोचती हैं कि जब फुल स्लीव्स के कपडे पहनने है तो आखिर वैक्स की क्या ही जरूरत है? लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि वैक्स असल में सर्दियों में करना ज्यादा अच्छा होता है। इसके पीछे कई कई कारण भी हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

आपने देखा होगा कि गर्मियों में वैक्सिंग करवाते समय हम एसी चलाते हैं, जिस वजह से वैक्स अच्छी तरह से हो पाती है। ऐसे में सर्दियों के दौरान वैक्सिंग ज्यादा अच्छी तरह से होती। ठंड के महीनों में हमारी बॉडी पर बालों की ग्रोथ की ज्यादा होती है, जिससे बालों को हटाना भी आसान हो जाता है। क्योंकि ग्रोथ में वैक्सिंग करने से बाल जड़ से आसानी से हट जाते  हैं और पूरे सर्दियों में ऐसा करने से, गर्मियां आने तक बालों की ग्रोथ भी धीमी हो जाती है। जिसका सीधा मतलब है कि गर्म मौसम में वैक्सिंग का प्रोसेस कम हो जाता है।

Read Also: Post Waxing Care: वैक्सिंग के बाद स्किन की कुछ ऐसे करें केयर

सर्दियों के दौरान वैक्सिंग करने से त्वचा पर जमा होने वाली सूखी और मृत कोशिकाएं आसानी से हट जाती है। और त्वचा मुलायम व चमकदार दिखती है। इसके अलावा, मॉइस्चराइज़र भी वैक्स हुई स्किन में अधिक तेज़ी से और प्रभावी ढंग से ऑब्जर्वर होता है। इस मौसम में वैक्सिंग करवाने के लिए कुछ सोचने लायक कुछ बातें यह भी हैं कि सर्दी में पार्टी, शादी, फंक्शन आदि गर्मियों के मुताबिक ज्यादा होते हैं।

Waxing in Winter
Waxing in Winter
  • जिस दिन आप किसी पार्टी में जाने वाले हों, उस दिन वैक्सिंग कराने से बचें क्योंकि जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उनमें वैक्सिंग कराने के बाद लाल धब्बे या खुजली की समस्या हो जाती है। तो ऐसे में पार्टी में जाने से एक-दो दिन पहले वैक्सिंग करा लें ताकि अगर वैक्सिंग के दौरान आपकी त्वचा पर लाल धब्बे बने हैं तो वो ठीक हो जाएं।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि अल्कोहल ड्रिंक करने के बाद वैक्सिंग कुछ समय बाद ही करें क्योंकि उत्तेजक पदार्थ त्वचा को अधिक सेंसिटिव बना सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार के व्यायाम के बाद वैक्सिंग से बचें क्योंकि पसीने से बाल और त्वचा में जलन हो सकती है।
  • अपना वैक्सिंग शेड्यूल बनाए रखें, इससे स्किन कम सेंसिटिव होगी। साथ ही इससे बार-बार बॉडी वैक्सिंग करने से, खींचे जाने वाले बालों पर हेयर फॉलिकल की पकड़ समय के साथ ढीली हो जाती है, जिससे बालों को निकालना और भी आसान हो जाता है।
  • वैक्स ट्रीटमेंट से पहले, अपने बालों को शेव करने या तोड़ने से बचें क्योंकि फिर बहुत छोटे बालों को अच्छे तरीके से वैक्सिंग से नहीं हटाया जा सकता है। वैक्सिंग के लिए बालों की 4-6 मिमी की लंबाई अच्छी होती है। इससे बाल आसानी से निकल जाते हैं।