Eye Dark Circles Remedy: खूबसूरत भला कौन नहीं दिखना चाहता। हर महिला चाहती है कि वो सबसे सुंदर दिखे, लेकिन आजकल के गलत लाइफस्टाइल और कई तरह के हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से कई तरह की स्किन प्रॉबलम्स होने लगती हैं। ऐसे ही एक समस्या है आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों की। आंखों के नीचे दिखने वाले ये काले घेरे आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं।
ऐसे में अगर इनका वक्त रहते इलाज ना किया जाए, तो ये और भी ज्यादा डार्क होने लगते हैं। ऐसे में आपको बहुत ज्यादा महंगे ट्रिटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर ये समस्या बहुत ज्यादा स्ट्रेस और चिंता की वजह से होती है। वहीं इसकी एक बड़ी वजह नींद की कमी भी है।
इसके पीछे की एक वजह हार्मोन्स में बदलाव भी है। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको आंखों के नीचे आने वाले काले घेरों को कम करने के उपायों के बारे में बताएंगे।
टमाटर और नींबू लगाएं

इसके लिए आपको टमाटर को पीसकर उसमें नींबू का रस मिला लेना है। इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे बहुत ही सावधानी के साथ अप्लाई करें। इसे 10 मिनट के लिए लगाए रखें। इसे आप हफ्ते में 2-3 बार यूज कर सकती हैं। इससे आपको फर्क नजर आने लगेगा।
आलू का रस आएगा काम
आलू का रस आपके काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस कर लें और कॉटन पैड्स को भिगोकर आंखों के ऊपर रखें। इस पैक को आंखों पर 20 मिनट के लिए रखें। इसके बाद इसे पानी की मदद से साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। जल्द ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
टी बैग्स का करें इस्तेमाल

आपके घर में यूज किए हुए टीबैग्स को अगर आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो रुक जाइए। इससे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए यूज किए हुए टी बैग्स को हल्का गीला करें और इसे फ्रिजर में ठंडा होने के लिए रखें दें। इसके बाद इसे अपनी दोनों आंखों पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसे आप रोजाना ट्राई कर सकते हैं। इससे आंखों को आराम और ठंडक भी मिलेगी।
बादाम का तेल लगाएं
बादाम के तेल में विटामिन-ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ये आपकी स्किन को मुलायम और ब्राइट करने का काम करता है। इसके लिए रात को अपने हाथों पर बादाम का तेल लें और इसे आंखों की स्किन पर लगाएं। इसके बाद इसे हल्के हाथों की मदद से मसाज करें। मसाज के बाद इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह उठकर इसे सादे पानी से साफ कर लें। इस ट्रिक को आप रोजाना रात को ट्राई कर सकते हैं।
यह भी देखें-कैंसर और कई खतरनाक रोगों से बचा सकता है तरबूज, रिसर्च ने किया प्रूफ: Health Benefit of Watermelon
ठंडा दूध लगाएं

इसके लगातार इस्तेमाल से आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके लिए आपको एक कटोरी में ठंडा कच्चा दूध लेना है और उसमें रूई को भिगो लें। इसके बाद रूई को अपनी आंखों पर सावधानी के साथ 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से साफ करें। इससे आपको जल्द रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
