टमाटर से बने स्क्रब से चेहरे को बनाएं मक्खन जैसा सॉफ्ट: Tomato DIY Scrub
Tomato DIY Scrub

टमाटर से बने स्क्रब से चेहरे को बनाएं मक्खन जैसा सॉफ्ट: Tomato DIY Scrub

Tomato DIY Scrub : स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप टमाटर का स्क्रब लगा सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन मक्खन की तरह सॉफ्ट हो तो इन असरदार स्क्रब का प्रयोग जरूर करें।

Tomato DIY Scrub: टमाटर का इस्तेमाल सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा टमाटर से कई तरह के अलग-अलग डिशेज बनाई जाती है, जिसमें टमाटर का कैचअप, टमाटर का अचार, टमाटर की चटनी इत्यादि शामिल है। यह खाने का जायका बढ़ाने के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा हेल्दी हो सकती है। इसके प्रयोग से स्किन की टैनिंग कनम हो सकती है। साथ ही स्किन की क्लीनिंग को बेहतर किया जा सकता है। नियमित रूप से अगर आप टमाटर का प्रयोग करते हैं, तो इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिल सकती है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को झुर्रियों से छुटकारा दिला सकता है। चेहरे पर टमाटर का प्रयोग आप स्क्रब के रूप में कर सकते हैं। आइए जानते हैं टमाटर स्क्रब का कैसे प्रयोग करें?

टमाटर और चीनी का स्क्रब

Tomato DIY Scrub
Sugar and Tomato DIY Scrub

चीनी और टमाटर से तैयार स्क्रब को लगाने से स्किन पर ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम किया जा सकता है। यह आपकी स्किन को गहराई से क्लीन कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले टमाटर को दो हिस्सों में काट लें। अब इसमें चीनी को लगा लें और फिर अपने चेहरे पर स्क्रब करें। ध्यान रखें कि इसे हल्के हाथों से आपको चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज की जरूरत होती है। इसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे स्किन क्लीन होगा।

टमाटर और दही का स्क्रब

Curd for Skin
Curd and Tomato DIY Scrub

स्क्रब करने के लिए आप टमाटर और दही का प्रयोग कर सकते हैं। टमाटर और दही के प्रयोग से आपकी स्किन की रंगत को बेहतर करने में मदद मिल सकती है। साथ ही यह चेहरे से टैनिंग को कम कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें, इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच टमाटर का रस डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में हल्के हाथों से मसाज करके अपने चेहरे को क्लीन करें।

टमाटर और ग्रीन टी

अपनी डल स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप टमाटर और ग्रीन टी से तैयार स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच ग्रीन टी, 1 चम्मच चीनी और टमाटर का गूदा मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक स्किन की हल्के हाथों से मसाज करें।

Green Tea
Green Tea

नियमित रूप से टमाटर के इन स्क्रब का चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी स्किन क्लीन हो सकती है। साथ ही स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट हो सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।