पाना चाहते हैं चेहरे पर ग्लो तो अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स, दमक उठेगा चेहरा: Get Glowing Skin 
Get Glowing Skin 

Get Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन (Glowing skin) यानी हेल्दी स्किन। स्किन शरीर का सबसे बड़ा अंग है, इसलिए इसकी देखभाल बहुत जरूरी है। ग्लोइंग स्किन (Glowing skin) को स्किन की हेल्थ और चमक के साथ जोड़कर देखा जाता है। यदि त्वचा रूखी और बेजान है, इसका मतलब स्किन पूरी तरह से स्वस्थ नहीं।

बहुत सारी महिलाएं ग्लोइंग स्किन (Glowing skin) पाना तो चाहती हैं लेकिन चेहरा धोने के बाद स्किन को ज्यादा गंभीरता से ट्रीट नहीं करती हैं और स्किन केयर करने पर भी ध्यान नहीं देती हैं। केवल हमें जब कहीं खास जगह जाना होता है। तब ही हम स्किन केयर और मेकअप के सारे स्टेप्स का पालन करना जरूरी समझते हैं। लेकिन रोजाना आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप नहाने के बाद क्या लगा रही हैं।

इससे आपकी स्किन डायरेक्ट रूप से प्रभावित होगी और केवल कुछ स्टेप्स के माध्यम से आप अपनी स्किन को और ज्यादा बेहतर बना सकती हैं। आइए जान लेते हैं आपको रोजाना नहाने के बाद स्किन पर क्या लगाना चाहिए जिससे आपको ग्लोइंग स्किन (Glowing skin) मिल सके। ।

चेहरे को अच्छे से धो लें

Get Glowing Skin 
face cleaning

स्किन पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले स्किन का पूरी तरह से साफ होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आपको शुरुआत में स्किन को सही से साफ कर लेना चाहिए। साफ करने के लिए आप अपनी स्किन टाइप का कोई भी अच्छा सा फेस वॉश या फिर क्लींजर का प्रयोग कर सकती हैं। चेहरे को धोने के बाद पहले स्किन को सूख लेने दें और उसके बाद ही कुछ भी लगाने की प्रक्रिया को शुरू करें। आप चाहें तो गुलाब जल से स्किन को टोन भी कर सकती हैं। यह टिप्स आपको ग्लोइंग स्किन देने में सहायक हैं।

चेहरे को मॉश्चराइज जरूर करें

moisturiser
skin care

चेहरे को अच्छे से धोने के बाद आपको स्किन को मॉइश्चराइज भी करना चाहिए। जिस तरह शरीर को हाइड्रेशन की जरूरत होती है उसी तरह स्किन को भी हाइड्रेट रखना चाहिए। इसके लिए ही मॉश्चराइजर का प्रयोग किया जाता है। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉश्चराइजर ले सकती हैं। बहुत सी ऑयली स्किन वाली महिलाएं मॉश्चराइजर लगाना सही नहीं समझती। लेकिन हर स्किन टाइप वाली महिला को मॉश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। इस तरह आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

सीरम लगाएं 

serum
serum to get glowing skin

अगर आप चाहती हैं कि दिन भर आपका चेहरा हाइड्रेट रहे और एक चमक आपके चेहरे पर बनी रहे तो आपको सीरम का प्रयोग भी करना चाहिए। मॉश्चराइजर लगाने के कुछ समय बाद आप सीरम का प्रयोग कर सकती हैं। इसे स्किन पर मसल कर न लगाने के बजाय थप थपाकर लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं ताकि कोई गंदगी स्किन के अंदर न जा सके। ताकि कोई गंदगी स्किन के अंदर न जा सके और आपकी स्किन चमकदार और ग्लोइंग दिखेगी।

फेशियल क्रीम का प्रयोग करें 

Facial
Facial cream

अगर सर्दियों के मौसम में या फिर सामान्य मौसम में भी आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आपको फेशियल क्रीम का प्रयोग करना चाहिए जो खास तौर से आपकी स्किन के लिए बनी हो। ऐसी क्रीम स्किन को रूखा होने से बचाती हैं और इनसे स्किन पूरे दिन खिली खिली और चमकदार रहेगी। इसलिए ड्राई स्किन से परेशान रहने वाले लोग इस क्रीम का प्रयोग जरूर करें।  स्किन को हाइड्रेट करने का यह बेहतरीन तरीका है और स्किन ग्लोइंग लगने लगती है।

सन स्क्रीन को गलती से भी न भूलें 

sunscreen
Sunscreen

अगर आप सन स्क्रीन का प्रयोग करना भूल जाती हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूर्य के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने की वजह से आपकी स्किन को यूवी किरणों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे आपको सन बर्न और दाग धब्बे जैसी अनेकों स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जायेंगी। इसलिए एसपीएफ 30 से ज्यादा वाला सन स्क्रीन जरूर प्रयोग करें। 

अगर आप इन स्टेप्स का पालन रोजाना के आधार पर करने लगती हैं तो आपको स्किन में काफी लाभ पहुंच सकते हैं। आपकी स्किन पर कभी दाग धब्बे देखने को नहीं मिलेंगे और स्किन की सेहत पहले के मुकाबले काफी सुधार सकती है।  इन सब बातों को रूटीन में अपनाकर आप आ सकते हैं निखरी और ग्लोइंग स्किन।

FAQ | क्या आप जानते हैं

रोज़ाना त्वचा की देखभाल कैसे करें?

आपको रोज़ाना सही तरीके से त्वचा की देखभाल के लिये एक हेल्दी रूटीन फॉलो करना जरूरी है। यही नहीं नहाने के बाद चेहरे पर विशेष उत्पादों का इस्तेमाल करना, जैसे सनस्क्रीन का उपयोग या माइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ में सही मात्रा में पानी पीना, रेगुलर एक्सरसाइज करना और साथ में बैलेंस डाइट व पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है।

 त्वचा के लिए डाइट में क्या शामिल करें?

एक स्वस्थ और सुंदर त्वचा के लिए, आपको डाइट में पोषक तत्व जैसे कि फल, सब्जियां, अंडे, मांस, दूध और दही शामिल करने चाहिएं। यह आपकी त्वचा को आवश्यक विटामिन, प्रोटीन और पोषण देंगे।

 रूखी त्वचा के लिए उपाय क्या हैं?

रूखी और बेजान त्वचा के लिए, आपको अपने त्वचा को पूरे दिन भर नमीदार रखने के लिए अच्छा माइश्चराइजर लगाने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, रूखी त्वचा के लिए ताजगी प्रदान करने के लिए होममेड फेस पैक और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व भी उपयुक्त होते हैं।

 त्वचा को स्क्रब करने का सही तरीका क्या है?

त्वचा को स्क्रब करने के लिए, आपको एक्सफोलिएटर का उपयोग करना चाहिए। इससे आप अपने चेहरे की मृत कोशिकाएं हटा सकते हैं और त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बना सकते हैं।

रात में त्वचा की देखभाल कैसे करें?

रात में त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके बाद नाईट क्रीम का उपयोग करके त्वचा को नमी प्रदान करें और उसे सुंदर बनाए रखें।

 त्वचा पर सूर्य रोशनी के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए क्या करें?

त्वचा को सूर्य की नकारात्मक प्रभावों से बचाने के लिए आपको सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। खासतौर से धूप में बहुत समय बिताने  वाले व्यक्तियों को सनस्क्रीन लगाने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, कैप और कपड़ों का उपयोग भी सूर्य के नकारात्मक प्रभावों से बचाने के लिए मददगार हो सकता है।