Skin Hacks: आज की भागदौैड़ भरी जिंदगी में खुद का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है। जिसका असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर देखने को मिलता है, जैसे-झुर्रियां, आंखों के नीचे काले घेरे, चेहरे की फिकी रंगत, पिंपल्स। ऐसे में आप थोड़ा सा वक्त निकालकर अगर कुछ टिप्स को फॉलो कर लें तो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
क्लींजिंग

इसके लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें और इसके बाद फेसवॉश जरूर करें। इसके साथ ही जब भी आप चेहरे पर मेकअप अप्लाई करती है तो रात को सोने से पहले क्लींजिंग जरूरी है।
पानी का रखें ध्यान

चेहरे का ध्यान रखने के लिए पानी सबसे ज्यादा जरुरी है। इसके लिए ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीए।
मॉइस्चराइजर

चेहरे को डैमेज होने से बचाने के लिए चेहरे को मॉइस्चराइज करना भी जरुरी है। सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी चेहरे पर अच्छा मॉॅइस्चराइजर क्रीम यूज करें। इससे आपका चेहरा सॉफ्ट बना रहता है।
स्ट्रेस फ्री रहने के लिए

चेहरे पर तनाव का असर भी साफ देखने को मिलता है। चेहरे की देखभाल के लिए जरुरी है कि आप तनाव को खुद पर हावी ना होने दें।
विटमिन-सी
रात को सोने से पहले चेहरे पर विटमिन-सी युक्त क्रीम या फेस सीरम जरूर लगाएं।

सुबह के समय सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।
