googlenews
life tips
makeup tips

Orange Makeup:

  1. त्वचा को क्लीजिंग मिल्क से साफ और मॉइश्चराइजर करें। अगर चेहरे पर धाग-धब्बे हैं तो कंसीलर लगाएं। फिर चेहरे व गर्दन पर स्किन टोन से एक गहरा शेड फाउंडेशन व बीबी क्रीम का लगाएं। फिर कॉम्पेक्ट लगाएं।

  2. आंखों के मेकअप के लिए आर्टिशियल आईलैशेज लगाएं जो आपको बोल्ड लुक देंगी।

  3. आंखों के ऊपर यानी आईब्रो के नीचे सिल्वर आईशैडो लगाएं। फिर ऑरेंज आईशैडो लगाकर मर्ज कर दें। इसके बाद आई लाइनर लगाएं। फिर मस्कारे के दो कोट लगाएं।

  4. इसके बाद ब्लैक आई आइब्रो पेंसिल से आईब्रो को शेप दें।

  5. ऑरेंज पिंक ब्लशर मिक्स करके गालों पर लगाएं। इसके बाद होंठों की आउटलाइन बनाकर लिपस्टिक लगाएं। दिन के समय टिटेंड ऑरेंज लिप बाम या ग्लॉस लगाएं। रात में मैट फिनिश कोरल या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं।

फैशन

फैशन में ऑरेंज कलर टॉप पर है इसलिए अपनी वार्डरोब में ऑरेंज शार्ट ड्रेस, ऑरेंज
इयररिंग्स, ऑरेंज रिंग, ऑरेंज फुटवेयर और ऑरेंज बैग जरूर शामिल करें। आप चाहें तो ऑरेंज ड्रेस के साथ एक्सेसरीज ना पहनें, क्योंकि यह कलर खुद में इतना प्रभावशाली होता है कि ज्यादा एक्सेसरीज पहनने की जरूरत ही नहीं होती।

ध्यान रखें

ऑरेंज में कई शेड्स होते हैं- मतलब कोरल और सैफ्रन। इसलिए अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही मेकअप करें क्योंकि फेयर स्किन पर ऑरेंज कलर उभर कर आता है, वहीं डस्की स्किन पर उभर कर नहीं आता बल्कि स्किन को डल करता है।