ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने का सही तरीका
अपनी त्वचा के इस तरह की समस्या से अगर आप परेशान हैं तो ग्लिसरीन की मदद से आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं।
Glycerin for Face: ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाकर आप इसे मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं। इसे कुछ सामग्रियों के साथ मिलाकर एक मैजिकल फेसमास्क बना सकते हैं। ग्लिसरीन एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो दिखने में पानी के जैसा लगता है I दरअसल, ये शुगर और अल्कोहल का कार्बनिक कम्पाउन्ड होता है I आपको बता दें कि ग्लिसरीन नॉन-टॉक्सिक होता है, जिसका इस्तेमाल स्वीटनर और कॉस्मेटिक कंपनियों में ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में किया जाता है। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, ये जानने से पहले इसके कुछ फायदे जान लीजिए।
- ग्लिसरीन से रूखी त्वचा कोमल होती हैI
- ग्लिसरीन त्वचा में पानी की कमी को नमी प्रदान करता है I
- ग्लिसरीन से कील, मुहासों की समस्या से निजात मिलता है I
- ग्लिसरीन में एंटी-ऐजिंग गुण है जिसके इस्तेमाल से त्वचा पर उभरने वाले बढ़ती उम्र के लक्षण से बचा जा सकता है I
- अगर आपको ब्लैकहेडस की समस्या है तो ग्लिसरीन के इस्तेमाल से इसे कम कर सकती हैं I
अपनी त्वचा के इस तरह की समस्या से अगर आप परेशान हैं, तो ग्लिसरीन की मदद से आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको ग्लिसरीन लगाने के सही तरीकों का पता नहीं है, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है I
तो, चलिये जानते हैं ग्लिसरीन को फैस पर लगाने का सही तरीका :
Glycerin for Face: फेसवॉश की तरह लगाएं

अपने फैस को पानी से अच्छे से धो ले। फिर कॉटन बॉल की मदद से ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाएं फिर थोड़ी देर सूखने के लिये छोड़ दें या फिर एलोवेरा जेल के साथ चेहरे पर लगाएंI जब इसे स्किन इसे अच्छी तरह से ऑबजर्ब कर ले, तो पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लेंI फिर स्किन पर मॉइस्चराइजर लगा लें I
टोनर की तरह लगाएं

ग्लिसरीन को आप टोनर के जैसे भी लगा सकती हैंI गुलाब जल में थोड़ी सी कुछ ग्लिसरीन की बूंद डाले। फिर उसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएंI ये चेहरे पर जमे एक्स्ट्रा ऑइल को कम करता हैI ये प्रक्रिया आप रोज रात को सोने से पहले करेंI आप इसे मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है, जो बाहर के प्रदूषण से जमे धूल को आपके चेहरे पर से हटाकर आपको एक ग्लोइंग स्किन प्रदान करता है I
मॉइस्चराइज़र की तरह

ग्लिसरीन को आप मॉइस्चराइजर की तरह भी लगा सकती हैं I इसके लिये आप ग्लिसरीन को सीधे सीधे ना लगाकर फेस क्रीम या बादाम ऑयल में मिक्स कर के चेहरे पर लगा सकती हैं I
फेस पैक की तरह

मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल के साथ ग्लिसरीन दो बूंद मिक्स कर के आप फैस पैक की तरह इसे लगा सकती हैं I
ग्लिसरीन चेहरे को हाइड्रे़ड करता है, रूखी त्वचा को कोमल, मुलायम बनाता है और रंगत भी निखारता है। अपने एंटी बैक्टिरीअल गुण की वजह से त्वचा से जुड़ी हर समस्या जैसे झुर्रियां, मुहाँसे, एक्ने इत्यादि को दूर करता है।
अगर आप ग्लिसरीन को इस तरह से उपयोग करके अपने स्किन केयर डेली रूटीन का हिस्सा बनाती हैं, तो आप ग्लिसरीन के असाधारण फायदे का लाभ उठा पायेंगी।
