चीन के 'फास्ट' रेडियो टेलीस्कोप के बारे में जानें
चीन को यह टेलीस्कोप बनाने में पांच साल लगे थे और जनवरी 2020 में इसे पूरी तरह संचालित कर दिया गया था। फिलहाल अभी इसके मेनटेनेंस का काम चल रहा है।
World Largest Radio Telescope: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-डिश रेडियो टेलीस्कोप ‘फास्ट ‘जो कि चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत गुइझोउ के डाओडांग में स्थित है। चीन को यह टेलीस्कोप बनाने में पांच साल लगे थे और जनवरी 2020 में इसे पूरी तरह संचालित कर दिया गया था। फिलहाल अभी इसके मेनटेनेंस का काम चल रहा है।
इस टेलीस्कोप को बनाने में 10 देशों के वैज्ञानिकों की मदद लगी थी। इसका 500 मीटर व्यास है। इसका आकार 30 फुटबॉल मैदानों के बराबर है। चीन का यह टेलीस्कोप एक सेकंड में 38 जीबी डेटा जुटा सकता है। इस रेडियो स्कोप ने अब तक 300 पुच्छल तारों का पता लगाया है।
यह भी देखे-फ्रांस के कार्निवल में निकली रंगबिरंगे फूलों की परेड
