दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप, 30 फुटबॉल मैदानों के बराबर है इसका आकार: World Largest Radio Telescope
World Largest Radio Telescope

चीन के 'फास्ट' रेडियो टेलीस्कोप के बारे में जानें

चीन को यह टेलीस्कोप बनाने में पांच साल लगे थे और जनवरी 2020 में इसे पूरी तरह संचालित कर दिया गया था। फिलहाल अभी इसके मेनटेनेंस का काम चल रहा है।

World Largest Radio Telescope: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-डिश रेडियो टेलीस्कोप ‘फास्ट ‘जो कि चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत गुइझोउ के डाओडांग में स्थित है। चीन को यह टेलीस्कोप बनाने में पांच साल लगे थे और जनवरी 2020 में इसे पूरी तरह संचालित कर दिया गया था। फिलहाल अभी इसके मेनटेनेंस का काम चल रहा है।

इस टेलीस्कोप को बनाने में 10 देशों के वैज्ञानिकों की मदद लगी थी। इसका 500 मीटर व्यास है। इसका आकार 30 फुटबॉल मैदानों के बराबर है। चीन का यह टेलीस्कोप एक सेकंड में 38 जीबी डेटा जुटा सकता है। इस रेडियो स्कोप ने अब तक 300 पुच्छल तारों का पता लगाया है।

यह भी देखे-फ्रांस के कार्निवल में निकली रंगबिरंगे फूलों की परेड

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...