Overview:दादी माँ का चमत्कारी नुस्खा: चेहरे की काली परत मिटाएं किचन में पड़े इस पाउडर से, 15 मिनट में पाएँ दमकती त्वचा
चेहरे की काली परत और डलनेस हटाने के लिए कॉफी पाउडर एक आसान और असरदार घरेलू उपाय है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को गहराई से साफ करके नैचुरल ग्लो लाते हैं। दही, एलोवेरा या शहद के साथ मिलाकर कॉफी से फेसपैक या स्क्रब बनाकर सिर्फ 15 मिनट में चांदी जैसी दमकती त्वचा पाई जा सकती है। ये नुस्खा दादी माँ के जमाने से आजमाया हुआ है।
Coffee Face Pack for Glowing Skin: चेहरे की चमक अगर धूल, धूप और प्रदूषण के कारण गायब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं। किचन में रखा हुआ कॉफी पाउडर आपकी त्वचा को फिर से दमकता और चमकदार बना सकता है। आजकल कॉफी स्किनकेयर का एक पॉपुलर हिस्सा बन चुकी है, क्योंकि इसमें ऐसे गुण होते हैं जो डेड स्किन हटाने, रोमछिद्रों को साफ करने और चेहरे को फ्रेश लुक देने में मदद करते हैं।
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा से टॉक्सिन्स को हटाकर उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। अगर आपकी स्किन पर कालापन या रफनेस दिख रही है, तो कॉफी से बना फेसपैक या स्क्रब बहुत असरदार साबित हो सकता है। खास बात ये है कि इसके लिए महंगे पार्लर जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ 15 मिनट का घरेलू इलाज ही काफी है।
इस स्टोरी में हम जानेंगे कॉफी पाउडर को इस्तेमाल करने के तीन आसान और असरदार तरीके, जिनसे आपकी त्वचा चांदी जैसी दमक सकती है। साथ ही जानिए कॉफी से जुड़ी कुछ खास बातें और जरूरी सावधानियां जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होंगी।
कॉफी और दही से पाएं इंस्टेंट ग्लो

अगर आपकी त्वचा पर काली परत जम गई है और चेहरा बेजान दिखता है, तो कॉफी और दही का पैक लगाना बेहद फायदेमंद होगा। एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच ताजा दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन हटाता है और कॉफी स्किन को रिफ्रेश करती है। ये नुस्खा टैनिंग हटाने और चेहरे पर निखार लाने में बेहद असरदार है।
एलोवेरा जेल और कॉफी का जादुई असर

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से जलन होती है, तो कॉफी और एलोवेरा जेल का पैक ट्राय करें। कॉफी पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और कॉफी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर चेहरे को नैचुरल ग्लो देती है। इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो जाती है।
ब्लैकहेड्स हटाने वाला कॉफी-हनी स्क्रब
चेहरे पर अगर ब्लैकहेड्स या डलनेस नजर आ रही है, तो कॉफी और शहद का स्क्रब बेहतरीन विकल्प है। 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इससे चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करती है और शहद उसे मॉइस्चराइज करता है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और चमक भी आती है।
कॉफी लगाते वक्त रखें ये जरूरी सावधानियां
कॉफी पाउडर स्किन के लिए जितना फायदेमंद है, उतनी ही जरूरी है उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना। कभी भी बहुत ज्यादा देर तक कॉफी पैक चेहरे पर न रखें, इससे स्किन ड्राई हो सकती है। साथ ही रोजाना इस्तेमाल न करें, हफ्ते में 2-3 बार काफी है। स्क्रब करते वक्त ज्यादा रगड़ें नहीं, हल्के हाथों से करें। अगर पहली बार ट्राय कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह की एलर्जी या रिएक्शन न हो।
कॉफी से स्किन को मिलते हैं कौन-कौन से फायदे?
कॉफी में मौजूद कैफीन स्किन के ब्लड फ्लो को बढ़ाता है जिससे चेहरे पर ताजगी और चमक आती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से स्किन को बचाते हैं और एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं। कॉफी स्किन की सूजन घटाने में भी मदद करती है और रोमछिद्रों की सफाई कर उन्हें टाइट बनाती है। यही वजह है कि कॉफी आज कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अहम हिस्सा बन चुकी है।
