कॉफी पॉउडर कैसे आ सकता आपके बगीचे में काम जाने इसके उपयोग: Gardening Tips
ऐसे कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिसे आप कॉफी का इस्तेमाल कर अपने पौधों को दे सकती है अच्छी ग्रोथ।
Gardening Tips: आमतौर पर हम सभी को जब कुछ पल का आराम चाहिए होता है, या फिर थकान मिटानी होती है तो हम एक कप कॉफी का मजा लेते है, और फिर सारी थकान गायब। लेकिन क्या आपको पता है हमारी तरह पेड़ पौधों के लिए कॉफी बेहद फायदेमंद है, कुछ पौधों के लिए तो कॉफी किसी संजीवनी से कम नहीं है। कॉफी के इस्तेमाल से पौधे खिल उठते है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए आपको बताते है ऐसे ही कुछ आसान तरीके जिसमे आप कॉफी का इस्तेमाल कर अपने पौधों को दे सकती है अच्छी ग्रोथ।
कॉफी पौधों की ग्रोथ के लिए जरुरी
दरअसल कॉफी के गार्डनिंग में इस्तेमाल के कई फायदे है। कॉफी ग्राउंड में नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और ह्युमिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सभी पौधों के लिए बेहद जरूरी हैं। इससे पौधे हरे भरे रहते हैं। कॉफी के इस्तेमाल से पौधों को पोषक तत्व तो मिलते ही हैं, साथ ही मिट्टी की पानी को सोखने की क्षमता भी बढ़ जाती है।
पौधों को कीड़ों से बचाता है

पौधों की मिट्टी के ऊपर कॉफी ग्राउंड की पतली परत बिछाने से खरपतवार भी नहीं उगती है। कॉफी पाउडर के इस्तेमाल से स्लग और स्नेल जैसे कीट, पौधे से दूर रहते हैं।
लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल

ज्यादातर लोग कॉफी बनाने के बाद कॉफी ग्राउंड को कचरे में फेंक देते है। जबकि अगर इसे पौधे में डाल देंगे तो पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आप कॉफी को कम्पोस्ट बनाना चाहते है तो कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल कर लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते है। इसके लिए आप एक बर्तन में 3 से 4 लीटर पानी लें, और उसमें 5 ग्राम इस्तेमाल किया कॉफी ग्राउंड पाउडर मिलाएं। अब बर्तन को 1-2 दिनों के लिए रखा रहने दें। फिर पानी और कॉफी ग्राउंड के घोल को किसी पतले कपड़े से छान लें. आगे छाने हुए छोल को पौधों की मिट्टी में डालें।
कॉफी पाउडर का कैसे करें इस्तेमाल

कॉफी पाउडर को पौधों के लिए इस्तेमाल करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मिट्टी गीली नहीं हो रही है, और आपके पौधों की रूट्स सूखी हैं। हाथों को सैनेटाइज कर के आप इसे हाथों से धीरे-धीरे छिड़कते हुए फैला सकते हैं, फिर उसे थोड़ी सी मिट्टी से ढंक दें, ताकि पानी आसानी से न उतर सके। यह एक अच्छा तरीका है। कॉफी पाउडर आपके पौधों को आवश्यक खनिजों की आपूर्ति प्रदान करता है और पौधों को सुगन्धित रखता हैज।
जानवरों से पेड़ पौधों को बचाने के लिए
कॉफी की महक काफी तेज होती है। लिहाजा जब आप इसे अपने गार्डन में या गमलों में इसका छिड़काव करते है तो इससे कुत्ते और बिल्ली पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाते है। तो दोस्तों अगर आप भी अपने गार्डन में रखे पौधों को रखना चाहते है हरा भरा तो अपने किचन में रखी कॉफी को सिर्फ आप पीने में इस्तेमाल ना करें बल्कि इससे अपने पौधों को भी रखे स्वस्थ क्योंकि कॉफी बड़े काम की चीज है।
