खूबसूरत, निखरी त्वचा हर किसी को चाहिए लेकिन उसके लिए मेहनत भी करनी होती है। उसमें भी फिलहाल तो कोरोना महामारी के कारण पार्लर जाने से लोग कतरा रहे हैं, ऐसे में घर पर ही हर जतन करने होंगे त्वचा को निखाने के। घर पर रहकर केमिकल युक्त प्रोडक्ट से ग्लोइंग स्किन पाने की बजाए प्राकृतिक तरीकों से चमकदार त्वचा पाना ज्यादा बेहतर है। इसमें आपके फ्रिज में रखें फ्रूट्स काफी काम के हो सकते हैं। यहां 5 फ्रूट्स मास्क बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर त्वचा को सेहतमंद रख सकते हैं।
मैंगो फेस मास्क
सामग्री
1 पका हुआ आम
2-3 टी स्पून मुलतानी मिट्टी
पानी आवश्यतानुसार
विधि
- सबसे पहले एक बोल में मुलतानी मिट्टी डालें। इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर कुछ देर के लिए रख दें ताकि मुलतानी मिट्टी में डलियां न रहें।
- दूसरे बोल में एक पके आम को छिलकर आम के अंदर के गुदे को निकालें और इसे हाथों से मसले। इसे आप मिक्सर में पीस सकते हैं।
- अब मुलतानी मिट्टी में आम का गुदा मिलाकर फेस मास्क तैयार करें।
- मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छे से क्लीन कर लें। अब मैंगो फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक रखें और सूख जाने पर सामान्य पानी से धों लें।
बनाना फेस मास्क

सामग्री
½ पका केला
½ टी स्पून शहद
1 टी स्पून नीबू का रस
विधि
- सबसे पहले केले को छिल लें। केले को हाथों की मदद से एक बोल में अच्छे से मसल लें।
- केले में शहद और नीबू का रस मिलाकर एक चम्मच से अच्छे से चिकना पेस्ट बनाकर तैयार करें।
- फिर चेहरे को साफ पानी से धों लें और जो पेस्ट तैयार किया है, उसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड दें।
- फेस मास्क अच्छे से सूख जाने पर पानी से धो लें।
खीरे और दूध का फेस मास्क
सामग्री
½ खीरा
¼ कप दूध
1 टी स्पून शहद
1 टी स्पून ब्राउन शुगर
विधि
- सबसे पहले खीरे के टुकड़े करके मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें।
- खीरा के पेस्ट में दूध, शहद, और ब्राउन शुगर डालकर फेस मास्क तैयार करें।
- चेहरा साफ करें और मास्क को लगाकर 20 मिनट तक रखें।
- सूख जाने पर पानी चेहरे पर पानी डालकर एक तौलिए से मास्क को निकाल लें।
अंगूर और सेब का फेस पेक
सामग्री
½ सेब
7-8 अंगूर
विधि
- सबसे पहले सेब के टुकडे कर लें। इब सेब और अंगूर को एक साथ मिक्सर में बारीक पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार करें।
- पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 30 मिनट तक लगे रहने दें।
- सूख जाने पर चेहरे को धों लें। अंगूर और सेब का पेस्ट चेहरे की त्वचा को मजबूती देता है और झुर्रियों को आने से रोकता है।
संतरे के छिलके का मास्क
सामग्री
3 संतरे
1 टी स्पून दही
1 टी स्पून शहद
विधि
- सबसे पहले संतरे को छिल लें और छिलकों के टुकड़े कर लें।
- छिलको को धूप में तीन दिन के लिए सुखाएं। इसके सूख जाने पर मिक्सर में पीस लें।
- अब पीसे छिलकों में दही और शहद डालकर कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर एक जैसा लगा लें। 20 मिनट सूख जाने पर पानी से धों लें। इस फेस मास्क को लगाने से चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है।
यह भी पढ़ें –
वैसलीन है बड़े का काम, ये 7 ब्यूटी टिप्स करेंगे कमाल
होंठों की खूबसूरती के लिए ही नहीं, इन 5 तरह से भी कर सकते हैं लिपस्टिक का इस्तेमाल
