bejan twacha ko nikharnay ke 20 nuskhe
bejan twacha ko nikharnay ke 20 nuskhe

Dull Skin Remedy: अगर आप इस मौसम में अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स ढूंढ रही हैं, तो कहीं मत जाइए। इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप हाइजीन का ध्यान रखते हुए अपनी रंगत भी निखार सकती हैं।

बॉडी वॉश हो या शावर जेल आपकी स्किन को साफ करके हाइजीनिक बनाते हैं। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 बॉडी वॉश और शावर जेल पर।

डव ग्लो रिचार्ज सीरम बॉडी वॉश

यह सीरम बॉडी वॉश ब्राइटनिंग सीरम और विटामिन सी के साथ है, जो बेजान और असमान स्किन को साफ करने में मदद करता है। यह नमी को बरकरार रखते हुए सौयता से स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा निखरती है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 487 रुपये है।

द बॉडी शॉप ब्रिटिश रोज शावर जेल

इस शावर जेल में ब्रिटेन से चुने गए गुलाब के गुण और खुशबू हैं, जिससे स्किन चमकती और खुशबूदार नजर आती है। यह साबुन रहित क्लींजर होने के साथ ही एक वीगन प्रोडक्ट है। इसके 250
मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 396 रुपये है।

लक्स लैवेंडर एंड रोज बॉडी वॉश

यह बॉडी वॉश 2 के कॉ बो में है। पहले वाले में लैवेंडर और विटामिन सी है तो दूसरे वाले में रोज और एलोवेरा के गुण हैं। इसके गुलाब, एलोवेरा और लैवेंडर और नींबू को हिमालय से लाया गया है। इस कॉ बो की कीमत डिस्काउंट के बाद 462 रुपये है।

मैकेफीन रसबेरी रश बॉडी वॉश

निखरी रंगत और ग्लो करने वाली स्किन के लिए यह बॉडी वॉश सही है। रसबेरी की खुशबू से
भरपूर यह बॉडी वॉश आपको तुरंत एनर्जी से भर देता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर रसबेरी
एक्सट्रैक्ट स्किन को चमकदार बनाता है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 339 रुपये है।

यह शावर जेल फलों की खुशबू वाला है, जिसमें वनीला और गार्डनिया के गुण भी शामिल हैं। यह एसएलएस फ्री फार्मूला है, जो स्किन को बिना रुख किये साफ करता है। इसकी खुशबू लंबे
समय तक बनी रहती है। इसके 240 मिली पैक की कीमत 323 रुपये है।

Dull Skin Remedy
Soap

साबुन न सिर्फ हमारी स्किन से गंदगी को हटा कर स्किन को सॉ ट रखते हैं बल्कि खूबसूरत भी बनाते हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही टॉप 5 साबुन पर।

यार्डले लंदन इंग्लिश लैवेंडर सोप

लैवेंडर की खुशबू वाला यह साबुन गंदगी और अशुद्धियों को दूर करके आपकी स्किन को मुलायम और कोमल बनाता है। यह मलाईदार झाग से भरपूर है। इसके 3 साबुन के पैक की कीमत 210 रुपये है।

द डर्मा कंपनी सोप

इस साबुन का शक्तिशाली फॉर्मूला स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रैडिकल्स से
लड़ता है और स्किन को साफ और स्मूद रखने में मदद करता है। इसके 2 साबुन के
पैक की कीमत 266 रुपये है।

सेटाफिल शिया बटर सोप

यह साबुन नॉन इरिटेन्ट फार्मूला वाला है, जो स्किन पर स्मूद रहता है। यह स्किन हाइड्रेशन
को बनाए रखता है और पीएच बैलेंस भी मेंटेन करता है। इसके 75 ग्राम पैक की कीमत
डिस्काउंट के बाद 198 रुपये है।

कैमे शीक ब्यूटी सोप

शीक फ्रेंच नोट, सिट्रस नोट्स और एरोमैटिक वुड्स की खुशबू वाला यह साबुन आपकी
स्किन को पै पर करता है। यह स्किन पर स्मूद रहता है। इसके 5 साबुन के पैक की कीमत
डिस्काउंट के बाद 237 रुपये है।

नैट हैबिट कोल्ड प्रेस्ड एंटी बैक्टीरियल सोप

यह एक हैंड मेड आयुर्वेदिक साबुन है, जिसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है।
यह 100 प्रतिशत केमिकल और प्रीजर्वेटिव फ्री है। इसकी कीमत 370 रुपये है।

body scrub
body scrub

स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही गंदगी हटाकर स्मूद करने के लिए बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। आइए नजर डालते हैं।

बायोटिक पपाया टैन रिमूवल स्क्रब

इस टैन रिमूवल स्क्रब में पपीता के गुण हैं, जिसके एंजाइम में रिवाइटलाइज और हील
करने की शक्ति है। यह एक बढ़िया एक्सफोलिएटिंग स्क्रब है, जो स्किन पर से गंदगी को हटा कर स्किन को स्मूद और रंगत को निखारता है। इसके 235 ग्राम पैक को आप 518 रुपये में ले सकती हैं।

सांफे इंस्टेंट टैन एंड डेड स्किन

रिमूवल एक्सफोलिएटिंग जेल इस स्क्रब को स्किन से गंदगी और डेड स्किन को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है। मल्टी एक्शन एएचए और सेल्यूलोज से भरपूर यह जेल फॉर्म में है,
जो स्किन को फ्रेश, स्मूद और क्लीन रखने में मदद करता है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 369 रुपये है।

मामाअर्थ उबटन बॉडी स्क्रब

हल्दी, केसर और अखरोट के गुणों से तैयार यह उबटन बॉडी स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट करता
है। इसमें नैचुरल और सुपर शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हल्दी है, जो सूरज से होने वाले
डैमेज को ठीक करता है। इसमें कोई हानिकारक केमिकल, टॉक्सिन, मिनरल ऑयल या पैराबेन नहीं है। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 499 रुपये है।

जीवा फुट स्क्रब स्पा

यह ऐसा फुट स्क्रब है, जिसका इस्तेमाल आप न सिर्फ पैरों पर बल्कि कुहनी, घुटनों, गर्दन, पीठ पर भी कर सकते हैं। यह ड्राई स्किन को नरिश करके स्किन पर से गदंगी और टैन को दूर करता है।
यह एप्रिकॉट के छिलकों के पाउडर से बना है। इसके 380 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 175 रुपये है।

पामोलिव कोकोनट जोजोबा बटर बॉडी वॉश

इस बॉडी वॉश में नारियल, एप्रिकॉट सीड और जोजोबा बटर के एक्स्ट्रैक्ट्स हैं, जो स्किन को साफ करके डेड स्किन सेल्स को दूर करता है। यह पीएच बैलेंस्ड और सिलिकन और पैराबेन फ्री
भी है। इसके 250 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 167 रुपये है।

sunscreen
sunscreen

गर्मी के मौसम में अपनी स्किन को सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। आइए नजर डालते हैं।

हिमालय सनस्क्रीन लोशन

यह सनस्क्रीन लोशन स्किन को हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाता है और स्किन को नरिश भी करता है। इसमें सिनाब्लॉक है, जो स्पाइक्ड जिंजर लिली में पाया जाने वाला एक नैचुरल जड़ी बूटी का अर्क है। यह स्किन को नैचुरल तरीके से अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाता है। यह कैंसर
और टैनिंग से भी स्किन की रक्षा करता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 180 रुपये है।

वैसलीन सन प्रोटेक्ट बॉडी लोशन

इस बॉडी लोशन के लगातार इस्तेमाल से स्किन पर से टैन रेखाएं 7 दिनों में भी खत्म हो जाएंगी। यह एसपीएफ-30 युक्त है, जो स्किन को सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाता है। इसमें विटामिन सी भी है, जो स्किन में तुरंत अवशोषित हो जाता है और गैर चिकना भी है। इसके 600 मिली पैक की कीमत 439 रुपये है।

निवीया सन ड्राई टच एसपीएफ-50

यह एक ट्रांसपैरेंट स्प्रे है, जिसके इस्तेमाल से स्किन पर व्हाइट दाग नहीं रहते हैं। यह लगाने के तुरंत
बाद से ही स्किन को सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाता है। यह स्किन में तुरंत अवशोषित
हो जाता है और वॉटर रेसिस्टेंट भी है। इसके 200 मिली पैक की कीमत 769 रुपये है।

आर्वी ऑर्गैनिक ऑयल फ्री एसपीएफ-50

यह स्किन में नमी को लॉक रखता है, सन बर्न से बचाता है और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन भी देता है। यह स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज भी करता है। इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं। इसके 200 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 388 रुपये है।

लोटस हर्बल्स सेफसन एंटी टैन बॉडी लोशन

यह बॉडी लोशन एसपीएफ-25 पीए युक्त है, जो कैलेंडुला के अर्क और यूवी फिल्टर से बना है। यह आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और लगाने के बाद चेहरे
पर पसीना नहीं आने देता है। इसके 250 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 259 रुपये है।