बदलते मौसम में महिलाओं की त्वचा के लिए कौन सा बॉडी लोशन सबसे अच्छा होगा, इसे ध्यान में रखते हुए हमने 4 ब्रांड के बॉडी लोशन डव एसेंशियल नॉरिशमेंट बॉडी लोशन, नीविया स्मूथ मिल्क बॉडी लोशन, वैसलीन हैल्दी व्हाइट लाइटिनिंग बॉडी लोशन और हिमालय कोको बटर बॉडी लोशन का ब्लांइड टेस्ट ग्लैम स्टूडियो, गुडगांव में करवाया। यह ब्लांइड टेस्ट ग्लैम स्टूडियो की डायरेक्टर दरक्षण और दिल्ली के कुकूना सेंटर ऑफ एस्थेटिक ट्रांसफॉर्मेशन की फेशियल एस्थेटिक मेडिकल हेड डॉ. रीमा अरोरा की देखरेख में करवाया गया और हमें मिले यह परिणाम-
नीविया स्मूथ मिल्क बॉडी लोशन:-

नीविया का बॉडी लोशन विंटर में ड्राईस्किन के लिए बहुत अच्छा है। यह लोशन मॉइश्चराइजिंग सामग्रियों जैसे- शिया बटर, जिन्को बाइलोबा और विटाामिन से भरा है। इसका टेक्सचर काफी गाढ़ा है और स्किन पर बहुत जल्दी अवशोषित हो जाता है। यह त्वचा को अंदरूनी रूप से मॉइश्चराइज करता है और लंबे समय तक स्मूथ रखता है। इसकी खुशबू सुगंधित फूलों की जैसी है।
डव एसेंशियल नरिशमेंट बॉडी लोशन:-

इस बॉडी लोशन में रिच एंसेंशियल ऑयल का समावेश है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है। यह त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और पोषण देता है। इसकी खुशबू बहुत अच्छी है। यह नॉर्मल व ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए अच्छा है। इसका टेक्सचर काफी गाढ़ा और चिपचिपा हैं। यह त्वचा को लंबे समय तक नहीं, बल्कि कुछ घंटों तक मुलायम रखता है।
हिमालय कोको बटर बॉडी लोशन:-

इस बॉडी लोशन में कोको बटर, व्हीट ग्राम ऑयल, ग्रेप सीड ऑयल, ऑलिव ऑयल जैसी सामग्रियों का समावेश है। इसका टेक्सचर स्टिकी है। यह स्किन को मॉइश्चराइज रखता है। इसकी खुशबू कोकोबटर जैसी है। यह नैचुरल और ऑर्गेनिक, है लेकिन इसमें पैराबींस और ईडीटीए शामिल है। इसको सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें एसपीएफ नहीं है।
वैसलीन हैल्दी व्हाइट लाइटनिंग बॉडी लोशन :-

वैसलीन बॉडी लोशन में स्किन इल्युमिनेटिंग मिनरल्स, विटाामिन बी 3 और योगर्ट के गुणों का समावेश है। यह त्वचा पर आसानी से फैलता है। इसका टेक्सचर बहुत मिल्की और क्रीमी है। इसकी खुशबू बहुत अच्छी है। यह गर्मी के मौसम के लिए अच्छा है पर तेज़ सर्दियों के लिए पर्याप्त नहीं है। यह कुछ हद तक तत्काल फेयरनेस देता है।
पाठकों की पसंद :-

